Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • इस हफ्ते Ott पर मचेगा धमाल: साल के आखिरी और नए साल की शुरुआत को खास बनाएंगी ये फिल्में -वेब सीरीज

इस हफ्ते Ott पर मचेगा धमाल: साल के आखिरी और नए साल की शुरुआत को खास बनाएंगी ये फिल्में -वेब सीरीज

Ott Release This Week: अगर आपका नए साल पर कोई बाहर का प्लान नहीं है और आप घर पर रहकर एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए एकदम परफेक्ट है, क्योंकि इस हफते ऑटीटी पर क्राइम, एक्शन, ड्रामा से लेकर रियलिटी शोज़ तक — कई साी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो आपके नए साल के पहले हफते को और भी ज्यादा मजेदार बना देंगी तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी सीरीज और शोज Ott पर दस्तक दे रहे हैं, जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहेंगे.

Last Updated: December 31, 2025 | 5:52 PM IST
Khakee: The Bengal Chapter - Photo Gallery
1/6

‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ (Khakee: The Bengal Chapter)

‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ पश्चिम बंगाल के पृष्ठभूमि पर बनी है, जो लोगों के लिए बेहतरीन क्राइम ड्रामा हो सकती है. इस में पुलिस की जांच से लेकर राजनीति और सत्ता की खींचतान को बेहतरीन तरीके से दिखाया है. अगर आपको सस्पेंस और थ्रिल से भरी कहानियां पसंद हैं, तो आप इसे जरूर देखें. ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ 30 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

Indian Police Force - Photo Gallery
2/6

इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ बेहतरीन एक्शन है, जो 1 जनवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. यह सीरीज में देश के बड़े शहरों में आतंकवाद से लड़ने वाले एलीट पुलिस अफसरों की कहानी दिखाई जाएगी जबरदस्त एक्शन और देशभक्ति के तड़के वाला यह शो आपको पसंद आ सकता है.

Showtime - Photo Gallery
3/6

‘शोटाइम’ (Showtime)

बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे की सच्चाई पर अधारित फिल्म ‘शोटाइम’ ग्लैमर, महत्वाकांक्षा, ईगो और आपसी प्रतिद्वंद्विता के मुद्दो को दर्शाने वाली है, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का ड्रामेटिक चेहरा. यह सीरीज उन लोगों के लिए हैजो बॉलीवुड के अंदर की दुनिया जानना चाहते हैं. फिल्म ‘शोटाइम’ 29 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही.

Rocket Boys - Photo Gallery
4/6

रॉकेट बॉयज़ (Rocket Boys)

रॉकेट बॉयज़ भारत के महान वैज्ञानिकों की यात्रा, उनके संघर्ष, उपलब्धियां और भावनात्मक पल को खास तरिके से दिखाया हैं. विज्ञान और प्रेरक कहानियों के शौकीनों लोगों के लिए यह बेस्ट चॉइस हो सकती है. यह शो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि गर्व और प्रेरणा भी देता है. रॉकेट बॉयज़ 2 जनवरी को सोनी लिव पर रिलीज हो रही है.

Salman khan Bigg Boss - Photo Gallery
6/6

सलमान खान ‘बिग बॉस’ (Salman khan Bigg Boss)

अगर आपको रियलिटी शोज को देखना पसंद है, तो सलमान खान का रियेलिटी शो ‘बिग बॉस’ जियो सिनेमा पर इस हफ्ते भी दिखाया जाएगा है. घर के अंदर हुआ हाई-वोल्टेज ड्रामा से लेकर नए ट्विस्ट और कंटेस्टेंट्स की तीखी टक्कर दर्शकों को पसंद आएगी.
कुल मिलाकर, यह हफ्ता फिल्मों और वेब सीरीज लवर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. आपको क्राइम पसंद हो, एक्शन, इमोशनल ड्रामा या फिर रियलिटी टीवी — इस हफ्ते Ott पर हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास मौजूद है.

Home > Scroll Gallery > इस हफ्ते Ott पर मचेगा धमाल: साल के आखिरी और नए साल की शुरुआत को खास बनाएंगी ये फिल्में -वेब सीरीज

इस हफ्ते Ott पर मचेगा धमाल: साल के आखिरी और नए साल की शुरुआत को खास बनाएंगी ये फिल्में -वेब सीरीज

Ott Release This Week: न्यू ईयर पर कोई प्लान नहीं है और घर पर ही रहने का सोच रहे हैं, तो हम आपके न्यू ईयर को बिल्कुल भी बोरिंग नहीं होने देंगे, क्योंकि यहा हम आपके लिए हैं ऐसा फिल्में और वेब सीरीज, जो इस हफतें ऑटीटी पर रिलीज हो रही है, जिन्हें देखने के बाद आपका नए साल का यह पहला हफ्ता मजेदार बन जाएगा.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 31, 2025 17:52:57 IST

Ott Release This Week: अगर आपका नए साल पर कोई बाहर का प्लान नहीं है और आप घर पर रहकर एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहते हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए एकदम परफेक्ट है, क्योंकि इस हफते ऑटीटी पर क्राइम, एक्शन, ड्रामा से लेकर रियलिटी शोज़ तक — कई साी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो आपके नए साल के पहले हफते को और भी ज्यादा मजेदार बना देंगी तो चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी सीरीज और शोज Ott पर दस्तक दे रहे हैं, जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहेंगे.

MORE NEWS