Hania Aamir Stunning Look: पाकिस्तान की नामी एक्ट्रेस हानिया आमिर भारत समेत अन्य देशों में मशहूर हैं. अपनी एक्टिंग के साथ हानिया आमिर ड्रेसिंग सेंस के लिए भी दुनियाभर में मशहूर हैं. भारतीय युवतियां भी हानिया आमिर की ड्रेसिंग सेंस की मुरीद है. भारत में ही लाखों युवतियां और महिलाएं हानिया आमिर की ड्रेस डिजाइन को अपनाती हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ना केवल सूट पहनती हैं बल्कि वह साड़ी लुक में भी शानदार नजर आती हैं.