Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का Stunning look, देखिये खूबसूरत तस्वीरें

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का Stunning look, देखिये खूबसूरत तस्वीरें

Hania Aamir Stunning Look: पाकिस्तान की नामी एक्ट्रेस हानिया आमिर भारत समेत अन्य देशों में मशहूर हैं. अपनी एक्टिंग के साथ हानिया आमिर ड्रेसिंग सेंस के लिए भी दुनियाभर में मशहूर हैं. भारतीय युवतियां भी हानिया आमिर की ड्रेसिंग सेंस की मुरीद है. भारत में ही लाखों युवतियां और महिलाएं हानिया आमिर की ड्रेस डिजाइन को अपनाती हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ना केवल सूट पहनती हैं बल्कि वह साड़ी लुक में भी शानदार नजर आती हैं.

Last Updated: January 3, 2026 | 2:52 PM IST
Actress Hania Aamir fans - Photo Gallery
2/8

सलवार सूट भी लगती हैं खूबसूरत

सलवार सूट में भी एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लगती हैं. इस लुक को देख आप अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे. आप भी चाहें तो हानिया आमिर की तरह आउटफिट कैरी कर आप लाइमलाइट अपने नाम कर सकती हैं.

Hania Aamir Stunning Look - Photo Gallery
3/8

एक्ट्रेस का शानदार लुक

पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल हुईं. अपने आउटफिट्स को फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने जमकर पोज दिए हैं. सोशल मीडिया पर हानिया आमिर का लुक बहुत पसंद किया जा रहा है.

Hania Aamir Stunning Look - Photo Gallery
4/8

अनारकली आउटफिट में लगती हैं खूबसूरत

अनारकली आउटफिट में हानिया आमिर गजब की खूबसूरत लगती है. उनको देख तो कोई भी लट्टू हो जाएगा. वह बहुत ही सादा मेकअप करती हैं.

सोशल मीडिया में छाई रहती हैं एक्ट्रेस

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के फैन पेज और क्लोथिंग ब्रांड्स अक्सर ही उनकी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. उनका साड़ी लुक भारत में युवतियां और महिलाएं पसंद करती हैं.

Hania Aamir Stunning Look - Photo Gallery
6/8

गजब का है ड्रेसिंग सेंस

सोशल मीडिया हमेशा एक्टिव रहने वाली पाकिस्तान की यह हसीना अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए दुनियाभर में चर्चित है. यह अलग बात है कि पिछले साल पुलवामा हमलों के बाद एक-एक कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स बैन कर दिए थे. वहीं, इंडिया में पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज के अकाउंट बैन होने पर हानिया आमिर के फैंस को निराशा हुई थी.

Hania Aamir Stunning Look - Photo Gallery
7/8

सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग

फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल्स में भी हानिया की एक्टिंग को पसंद किया जाता है. यह वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है.

Hania Aamir Stunning Look - Photo Gallery
8/8

कम उम्र में शुरू किया करियर

19 साल की उम्र में अपनी करियर की शुरुआत करने वालीं हानिया आमिर आज दुनियाभर में मशहूर हैं.

Home > Scroll Gallery > पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का Stunning look, देखिये खूबसूरत तस्वीरें

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का Stunning look, देखिये खूबसूरत तस्वीरें

Hania Aamir Stunning Look: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं. यहां पर उन्होंने अपने फैशन से फैन्स को अपना दीवाना बना लिया है. वह साड़ी लुक साथ सूट में भी बला की खूबसूरत लग रही हैं. यहां पर देखिये उनकी खूबसूरत तस्वीरें.

Written By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-03 15:10:42

Hania Aamir Stunning Look: पाकिस्तान की नामी एक्ट्रेस हानिया आमिर भारत समेत अन्य देशों में मशहूर हैं. अपनी एक्टिंग के साथ हानिया आमिर ड्रेसिंग सेंस के लिए भी दुनियाभर में मशहूर हैं. भारतीय युवतियां भी हानिया आमिर की ड्रेसिंग सेंस की मुरीद है. भारत में ही लाखों युवतियां और महिलाएं हानिया आमिर की ड्रेस डिजाइन को अपनाती हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ना केवल सूट पहनती हैं बल्कि वह साड़ी लुक में भी शानदार नजर आती हैं.

MORE NEWS