Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Yearend 2025: इन 10 वेब सीरीज ने पूरे साल ओटीटी पर मचाया धूंम धड़का! IMDb पर मिली है जबरदस्त रेटिंग

Yearend 2025: इन 10 वेब सीरीज ने पूरे साल ओटीटी पर मचाया धूंम धड़का! IMDb पर मिली है जबरदस्त रेटिंग

10 Best Bollywood Series On OTT In 2025: साल 2025 में एक से बढ़कर एक वेब सीरीज रिलीज हुई, जिन्होंने ऑटीटी पर जमकर धमाल मचाया. इनमें से कुछ पुराने हिट शोज ने अपने नए सीजनों के साथ धमाका मचाया और रिकॉर्ड ब्रेक किए, वहीं दूसरी ओर नई सीरीज ने कई दर्शकों का ध्यान खींचा. इसमें क्राइम, पॉलिटिक्स, फैमिली ड्रामा, कॉमेडी जैसी कई वेब सीरीज अवेलेबल है आइये जानते है यहां कौन सी वेब सीरीज साल 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा में रही और IMDb पर कैसी रेटिंग मिली

Last Updated: December 27, 2025 | 4:40 PM IST
The Ba***ds of Bollywood - Photo Gallery
1/10

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Ba***ds of Bollywood)

शाहरुख खान के बेटे आयरन खान के डायरेक्शन में बनी बेव सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने अपने रिलीज के बाद हर जगह तहलका मचा दिया था. इसमें लक्ष्य और राघव की जोड़ी ने सभी का दिल जूत लिया था. इस वेब सीरिज में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान एक साथ नजर आए थे. बॉबी देओल की अदाकारी ने इस फिल्म में जबरदस्त धमाका किया था. इसे 7.7/10 की IMDb रेटिंग मिली है.

The Family Man - Season 3 - Photo Gallery
2/10

द फैमिली मैन 3 (The Family Man - Season 3)

मनोज बाजपेयी की सबसे पॉपुलर सीरीज 'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन इस साल रिलीज हुआ, जिसनें काफी ज्यादा चर्चा बटोरी थी. इस सीजन में श्रीकांत तिवारी का किरदार पहले से ज्यादा हटकर था. इस सीजन को 7.5/10 IMDb रेटिंग मिली है

Dabba Cartel - Photo Gallery
3/10

डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel)

बेव सीरीज 'डब्बा कार्टेल' मुंबई के डब्बा सिस्टम के जरिए एक गुप्त क्राइम नेटवर्क चलाने वाली पांच गृहिणियों पर आधारित है. यह सीरीज अपनी अनोखी कहानी कती वजह से साल की सबसे चर्चित नई सीरीज में से एक रही. इसे 7.1/10 की IMDb रेटिंग मिली है

Rana Naidu - Photo Gallery
4/10

राणा नायडू 2 (Rana Naidu)

राणा दग्गुबाती और वेंकटेश दग्गुबाती की वेब सीरीज राणा नायडू 2 पहले सीजन से भी ज्याजा चर्चा में रही. इस वेब सीरिज में कृति खरबंदा का ग्रे किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया. इस वेब सीरीज को 7.8/10 की IMDb रेटिंग मिली है

The Trial 2 - Photo Gallery
5/10

द ट्रायल 2 (The Trial 2)

काजोल और कुब्रा सैत की लीगल ड्रामा वेब सीरीज द ट्रायल 2 , साल 2025 में काफी ज्यादा चर्चा में रही थी. काजोल ने अपने दमदार अंदाज से कहानी को और भी ज्यादा मजेदार बना दिया था, वहीं कुब्रा सैत के मल्टी-लेयर किरदार ने सभी का ध्यान खींच लिया था. इस शो को 7.2/10 की IMDb रेटिंग मिली है

Black Warrant - Photo Gallery
6/10

ब्लैक वारंट (Black Warrant)

जहान कपूर की हस्यमय क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'ब्लैक वारंट' ने इस साल OTT पर जमकर तहलका मचाया है. सीक्रेट मिशन, दगाबाजी और नैतिक संघर्ष से भरी कहानी हर किसी को पसंद आई थी. इस वेब सीरीज को 7.9/10 की IMDb रेटिंग मिली है

Royals - Photo Gallery
7/10

रॉयल्स (Royals)

ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की बेव सीरीज रॉयल्स लोगों को काफी पसंद आई थी. दोनों की फ्रेश जोड़ी ने ऑटीटी पर तहलका मचा दिया था. वहीं ईशान खट्टर का चार्मिंग अंदाज ने कई लोगों का दिल जीता था. फिल्म में नोरा फतेही का जलवा भी देखने को मिला था. बेव सीरीज रॉयल्स को 4.4/10 की IMDb रेटिंग मिली है

Delhi Crime 3 - Photo Gallery
8/10

दिल्ली क्राइम 3 (Delhi Crime 3)

नेशनल अवॉर्ड विनिंग वेब सीरीज दिल्ली क्राइम की तीसरा सीजन इस साल रिलीज हुआ, जिसे लोगोंद्वारा काफी पसंद किया गया. शेफाली शाह और हुमा कुरैशी की एक्टिंग ने शो को ओर भी मजबूक बना दिया था. इस सीजन को 8.5/10 की IMDb रेटिंग मिली है

Maharani Season 4 - Photo Gallery
9/10

महारानी 4 (Maharani Season 4)

हुमा कुरैशी की वेब सीरीज “महारानी 4” भी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई हैं और साल 2025 में इसने काफी चर्चा बटोरी है. राजनीतिक संघर्ष, वैचारिक टकराव, और सत्ता के व्यक्तिगत मूल्यों को इस सीरीज में बेहद बखूबी से दिखाया गया है. यह ओटीटी के टॉप पॉलिटिकल ड्रामा में से एक है. इस सीरिज को 7.5/10 की IMDb रेटिंग मिली है

Panchayat Season 4 - Photo Gallery
10/10

पंचायत 4 (Panchayat Season 4)

जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत की तीसरी सीजन इस साल रिलीज हुआ, जो लोगों को काफी पसंद आया है. इस सीजन को 8.0/10 की IMDb रेटिंग मिली है

Home > Scroll Gallery > Yearend 2025: इन 10 वेब सीरीज ने पूरे साल ओटीटी पर मचाया धूंम धड़का! IMDb पर मिली है जबरदस्त रेटिंग

Yearend 2025: इन 10 वेब सीरीज ने पूरे साल ओटीटी पर मचाया धूंम धड़का! IMDb पर मिली है जबरदस्त रेटिंग

10 Best Bollywood Series On OTT In 2025: साल 2025 में कई वेब सीरीज रिलीज हुई हैं, जिन्होंने ऑटीटी पर तहलका मचा दिया. आइये जानते है यहां कौन सी वेब सीरीज साल 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा में रही और IMDb पर कैसी रेटिंग मिली

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: December 27, 2025 16:40:00 IST

10 Best Bollywood Series On OTT In 2025: साल 2025 में एक से बढ़कर एक वेब सीरीज रिलीज हुई, जिन्होंने ऑटीटी पर जमकर धमाल मचाया. इनमें से कुछ पुराने हिट शोज ने अपने नए सीजनों के साथ धमाका मचाया और रिकॉर्ड ब्रेक किए, वहीं दूसरी ओर नई सीरीज ने कई दर्शकों का ध्यान खींचा. इसमें क्राइम, पॉलिटिक्स, फैमिली ड्रामा, कॉमेडी जैसी कई वेब सीरीज अवेलेबल है आइये जानते है यहां कौन सी वेब सीरीज साल 2025 में सबसे ज्यादा चर्चा में रही और IMDb पर कैसी रेटिंग मिली

MORE NEWS