Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा पर दान कर दी ये चीजें, तो सालभर नहीं होगी पैसों की तंगी, घर में आएगा धन-वैभव

Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा पर दान कर दी ये चीजें, तो सालभर नहीं होगी पैसों की तंगी, घर में आएगा धन-वैभव

Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा पर दान करना शुभ होता है, मान्यता है कि इस दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करने से बहुत पुण्य मिलता है.  ये पौष पूर्णिमा साल 2026 की पहली पूर्णिमा भी होगी. तो, आइए जानते हैं कि किन चीजें का दान करना सबसे शुभ माना जाता है?

Last Updated: January 2, 2026 | 5:26 PM IST
Paush Purnima 2026 Date - Photo Gallery
1/7

पौष पूर्णिमा 2026

हिंदू धर्म में हर तिथि बहुत पवित्र होती है और उसका अपना विशेष महत्व होता है. इन विशेष और महत्वपूर्ण तिथियों में पूर्णिमा तिथि भी शामिल है. पूरे साल में 12 पूर्णिमा तिथियां होती हैं. सभी पूर्णिमाओं का अपना महत्व है. पौष महीने में पड़ने वाली पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा कहा जाता है. इस दिन गंगा और दूसरी पवित्र नदियों में स्नान और दान करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है.

When Is Paush Purnima in 2026? - Photo Gallery
2/7

2026 में कब है? पौष पूर्णिमा

पौष महीने की पूर्णिमा तिथि 2 जनवरी 2026 को शाम 06:53 बजे शुरू होगी. यह तिथि 3 जनवरी 2026 को दोपहर 03:32 बजे समाप्त होगी. चूंकि पूर्णिमा तिथि 3 जनवरी को सूर्योदय के समय मौजूद रहेगी, इसलिए पौष पूर्णिमा 3 जनवरी 2026, शनिवार को मनाई जाएगी.

Clothes Donation on Paush Purnima - Photo Gallery
3/7

कपड़े

पौष पूर्णिमा के दिन गरीब और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े, कंबल या कोई भी नए कपड़े दान करने चाहिए. कपड़े दान करने से जीवन में खुशी और समृद्धि आती है और सम्मान मिलता है.

Grain Donation on Paush Purnima - Photo Gallery
4/7

अनाज

पौष पूर्णिमा के दिन चावल, गेहूं, दालें या कोई भी अनाज दान करना चाहिए. अनाज दान करना बहुत बड़ा पुण्य का काम माना जाता है. इससे घर में अन्न और धन की कमी नहीं होती है और देवी अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं. अनाज दान करने से गरीबी दूर होती है.

Money Donation on Paush Purnima - Photo Gallery
5/7

पैसा

पौष पूर्णिमा पर अपनी क्षमता के अनुसार मंदिर, ब्राह्मण या ज़रूरतमंद व्यक्ति को पैसे दान करने चाहिए. इससे आर्थिक समस्याओं को हल करने में मदद मिलती है.

Sesame and Jaggery Donation on Paush Purnima - Photo Gallery
6/7

तिल और गुड़

पौष पूर्णिमा पर काले तिल और गुड़ का दान करना चाहिए. इस दान से भगवान सूर्य और शनि देव प्रसन्न होते हैं. तिल दान करने से शनि के बुरे प्रभाव दूर होते हैं, और गुड़ दान करने से इच्छाएं पूरी होती हैं.

Ghee and Sweets Donation on Paush Purnima - Photo Gallery
7/7

घी और मिठाइयां

पौष  पूर्णिमा पर शुद्ध घी और मीठी चीजों का दान करना चाहिए. इस दिन घी और मिठाइयों का दान करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इससे घर में धन और समृद्धि आती है.

 

Home > Scroll Gallery > Paush Purnima 2026: पौष पूर्णिमा पर दान कर दी ये चीजें, तो सालभर नहीं होगी पैसों की तंगी, घर में आएगा धन-वैभव

Archives

More News