कई भारतीय हस्तियां डीपफेक वीडियो का शिकार बन चुकी हैं. डीपफेक यानी AI से निर्मित ऐसे वीडियो जिनमें उनके चेहरे/आवाज को नकली विज्ञापनों या आपत्तिजनक सामग्री में जोड़ दिया जाता है. आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना, विराट कोहली, पायल गेमिंग और कई अन्य सितारों के छेड़छाड़ किए गए वीडियो ऑनलाइन प्रसारित किए गए हैं.
0