Arijit Singh top 10 songs: अरिजीत के इन गानों को मिला फैंस का सबसे ज्यादा प्यार, इन टॉप 10 सॉन्ग्स को लिस्ट में करें शामिल
Arijit Singh top 10 Songs: सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज का जादू इस कदर लोगों पर चलाया कि वे बीते 7 सालों से वर्ल्ड के टॉप सिंगर की लिस्ट में पहले भारतीय बने हुए हैं. इसका मतलब ये है कि भारतीय सिंगर्स में सबसे ज्यादा उन्हें सुना जा रहा है. फैंस उनके आने वाले हर गाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वैसे तो फैंस उनके सभी गानों को काफी प्यार देते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सिंगर का एक गाना तो ऐसा है, जिसे लगभग सभी ने रिपीट मोड पर सुना होगा. इस गाने को यूट्यूब पर 1 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
खैरियत
अरिजीत सिंह का एक गाना जो 6 साल पहले रिलीज हुआ था, उसे 1.2 बिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी के साथ ये गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा गया सॉन्ग बन गया है. इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और प्रीतम ने कंपोज किया. ये गाना फिल्म छिछोरे का 'खैरियत' सॉन्ग है, जो श्रद्धा कपूर और दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्माया गया. इस गाने को 11.2 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं और 8.2 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.
फिर भी तुमको चाहूंगा
इसके बाद अरिजीत के मोस्ट व्यूड सॉन्ग की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है, 'फिर भी तुमको चाहूंगा' है. इस गाने को 1.2 बिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को 6.5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. ये हाफ गर्लफ्रेंड फिल्म का गाना है, जिसे श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर पर फिल्माया गया है.
तुम ही हो
वहीं अगर अरिजीत सिंह के मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग की बात करें, तो वो 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'आशिकी-2' का गाना 'तुम ही हो'. इस गाने से अरिजीत सिंह को शोहरत मिली थी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर थे.
'ए दिल है मुश्किल'
इसके बाद 'ए दिल है मुश्किल' का टाइटल ट्रैक है, जिसे रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और 25 अवॉर्ड भी हासिल किए थे.
अपना बना ले
इसके अलावा फिल्म भेड़िया का गाना 'अपना बना ले' भी अरिजीत सिंह ने ही गाया था. इस गाने को फैंस ने काफी पसंद किया था. इसके बाद ये गाना बहुत से लोगों के फोन में रिपीट मोड पर था.
तुझे कितना चाहने लगे हम
फिल्म कबीर सिंह से 'तुझे कितना चाहने लगे हम' एक बेहतरीन गाना है, जिसे शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया था. यह रोमांटिक और सैड सॉन्ग में काफी ज्यादा पसंद किया गया था.
चन्ना मेरेया
चन्ना मेरेया गाना भी फिल्म ऐ दिल है मु्श्किल का एक सॉन्ग है, जिसे अरिजीत सिंह ने गाया था. ये दर्दभरे गानों की लिस्ट में शामिल हुआ. इसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया.
सोच ना सके
फिल्म एयरलिफ्ट का गाना सोच न सके, लोगों ने काफी पसंद किया था. इस गाने को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने गाया था. यह गाना पंजाबी गायक हार्डी संधू के हिट गाने सोच का हिंदी वर्जन है. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में थे.
तुम क्या मिले
फिल्म रॉकी और रानी का गाना तुम क्या मिले अरिजीत सिंह का एक और सुपरहिट रोमांटिक ट्रैक था, जिसे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया था. इसे अरिजीत सिंह के साथ श्रेया घोषाल ने गाया था.
अरिजीत सिंह के दूसरे टॉप गाने
इसके अलावा अरिजीत सिंह के गानों में बेहतरीन गानों की भरमार है. इनमें पल-पल दिल के पास, फिर भी तुमको चाहूंगा, कलंक, जालिमा, काफिराना, फर्स्ट क्लास, आज से तेरी, देखा हजारों दफा जैसे तमाम गाने हैं, जिन्हें लोग रिपीट मोड पर सुनना पसंद करते हैं.