Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • PM Modi ने भारतीय विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम से की मुलाकात, लड्डू खिलाकर दी बधाई, देखें फोटो

PM Modi ने भारतीय विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम से की मुलाकात, लड्डू खिलाकर दी बधाई, देखें फोटो

PM Modi Meets Indian Blind Women Cricket Team: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को इंडियन विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम (Indian Women Blind Cricket Team) से मुलाकात की, जिसने कोलंबो में नेपाल को सात विकेट से हराकर पहला ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया. इंडियन विमेंस ब्लाइंड टीम ने छह टीमों का यह टूर्नामेंट तब जीता जब सीनियर विमेंस टीम ने अपना पहला ODI वर्ल्ड कप खिताब जीता था.

Last Updated: November 27, 2025 | 10:00 PM IST
PM Modi Meet Indian Women Blind Team - Photo Gallery
1/7

वर्ल्ड चैंपियंस के साथ PM मोदी की मीटिंग

कोलंबो में नेपाल को हराकर इतिहास रचने वाली इंडियन विमेंस टीम ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें अपनी विनिंग ट्रॉफी दिखाई. प्रधानमंत्री मोदी ने एक मैच बॉल पर भी साइन करके टीम को दी. प्रधानमंत्री चैंपियन खिलाड़ियों को मिठाई बांटते और पूरी टीम के साथ फोटो खिंचवाते हुए दिखे. उन्होंने टीम के सभी सदस्यों को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी.

Indian Blind Women Cricket Team T20 World Cup victory - Photo Gallery
2/7

भारत ने फाइनल में शानदार जीत दर्ज की

फाइनल में, फुल सरीन ने भारत को शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दिलाई. टूर्नामेंट को भारत और श्रीलंका ने मिलकर होस्ट किया था, जिसके मैच भारत में दिल्ली और बेंगलुरु और श्रीलंका में कोलंबो में खेले गए. खास बात यह है कि भारतीय टीम पूरे वर्ल्ड कप में हारी नहीं.

PM Congratulates Indian Blind Women Cricket Team on social Media - Photo Gallery
3/7

पीएम ने सोशल मीडिया पर दी थी बधाई

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर भारतीय टीम को बधाई दी. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में हारी नहीं रहने पर टीम की शानदार सफलता की तारीफ की और इसे कड़ी मेहनत, टीमवर्क और पक्के इरादे का एक शानदार उदाहरण बताया. उन्होंने 'X' पर लिखा कि पहला ब्लाइंड विमेंस T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचने के लिए इंडियन ब्लाइंड विमेंस क्रिकेट टीम को बधाई! इससे भी ज़्यादा तारीफ़ की बात यह है कि वे पूरे टूर्नामेंट में बिना हारे रहीं। यह सच में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है, कड़ी मेहनत, टीमवर्क और पक्के इरादे का एक शानदार उदाहरण है। हर खिलाड़ी एक चैंपियन है! टीम को उनके भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.

Blind Women T20 World Cup 2025 India win - Photo Gallery
4/7

T20 वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास

इंडियन टीम ने श्रीलंका में पहला ब्लाइंड विमेंस T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया, जिसमें फाइनल में नेपाल को सात विकेट से हराया. टीम की सफलता ने एक शानदार कैंपेन को और पक्का कर दिया जिसमें इंडिया पूरे टूर्नामेंट में बिना हारे रहा.

Blind Women Team first chose for Balling - Photo Gallery
5/7

टॉस जीत फील्डिंग का किया था फैसला

टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला करते हुए, इंडिया ने नेपाल को 20 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन पर रोक दिया। इंडिया ने फिर 47 गेंदें बाकी रहते सिर्फ 12.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया.

Blind cricket India world champions - Photo Gallery
6/7

इंडिया ने ग्रुप स्टेज में इन देशों को दी शिकस्त

टाइटल जीतने के रास्ते में, इंडिया ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका को 10 विकेट से, ऑस्ट्रेलिया को 209 रन से, नेपाल को 85 रन से, यूनाइटेड स्टेट्स को 10 विकेट से, और पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर सेमी-फ़ाइनल में जगह बनाई, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से और आखिर में फ़ाइनल में नेपाल को 7 विकेट से हराया. इंडिया का शानदार टाइटल रन न सिर्फ़ उनकी जीत का सिलसिला दिखाता है, बल्कि ब्लाइंड क्रिकेट के लिए भी एक बड़ा माइलस्टोन है, जो आने वाले सालों में इस खेल की पहचान और ग्रोथ का रास्ता बनाएगा.

PM Modi Meets Indian Blind Women Cricket Team - Photo Gallery
7/7

पीएम को खिलाड़ियों ने दिया साइन किया बल्ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में अपने घर पर इंडियन विमेंस ब्लाइंड क्रिकेट टीम से मुलाकात की, जिसने पहला T20 वर्ल्ड कप जीता था. कप्तान दीपिका टी.सी. की लीडरशिप में खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को एक साइन किया हुआ बल्ला दिया, जो क्रिकेट की दुनिया में एक यादगार पल है.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?