Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गई, फिल्मी है रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की लव स्टोरी

बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गई, फिल्मी है रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की लव स्टोरी

इन दिनों सबकी जुबां पर बस एक ही लव-स्टोरी है. प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की लव-स्टोरी. वे जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई करने वाले हैं. इस फोटो गैलरी के माध्यम से जानिये कैसे सात साल पहले दोनों की मुलाकात हुई, कैसे दोनों का इश्क परवान चढ़ा और कब ये लोग शादी करने वाले हैं?

Last Updated: December 30, 2025 | 3:07 PM IST
raihan vadra and his girlfriend - Photo Gallery
1/5

सात साल पहले हुई इश्क की शुरुआत

रेहान वाड्रा सात सालों से अविवा बेग के साथ रिलेशनशिप में हैं.  रेहान और अवीवा की शादी कुछ महीनों बाद होगी. अवीवा की मां नंदिता बेग और प्रियंका गांधी पुरानी दोस्त हैं. कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन की अंदरूनी साज सज्जा में नंदिता बेग ने प्रियंका गांधी का हाथ बंटाया था, जबकि रेहान की मंगेतर अवीवा के पिता इमरान बेग व्यवसायी हैं.

childhood friendship - Photo Gallery
2/5

बचपन की दोस्ती

बचपन की दोस्ती का प्यार में बदलना कोई नई बात नहीं है. रेहान और अवीवा भी स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं. जान-पहचान और दोस्ती दोनों में बचपन से थी, जो बड़े होने पर प्यार में बदल गयी.

raihan vadra with family - Photo Gallery
3/5

राजनीति से दूर रहते हैं रेहान

रेहान वाड्रा राजनीति से दूर रहते हैं. वे एक पेशेवर फोटोग्राफर हैं. फोटोग्राफी को लेकर रेहान डॉर्क परसेप्शन के नाम से अपनी सोलो एक्जीबिशन भी कर चुके हैं. रेहान विजुअल आर्टिस्ट हैं और उनकी कोलकाता में फोटग्रॉफी की प्रदर्शनी भी लग चुकी है. इसको काफी सराहा भी गया था. रेहान का कहना है कि उनकी मां प्रियंका गांधी ने उन्हें फोटोग्राफी क्षेत्र में आने के लिए काफी मोटिवेट किया था.

Aviva Baig - Photo Gallery
4/5

कौन हैं अविवा बेग?

रेहान की गर्लफ्रेंड अवीवा और उनका परिवार दिल्ली में रहता है. मॉडर्न स्कूल की पूर्व छात्रा अविवा ने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. वह एक फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी  एटेलियर 11 की सह-संस्थापक हैं.

raihan vadra and his girlfriend - Photo Gallery
5/5

कब होगी रेहान और अवीवा की शादी

29 दिसंबर, 2025 की रात को दोनों परिवारों की मौजूदगी में रेहान वाड्रा ने अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग को प्रपोज किया था, हालांकि दोनों की औपचारिक तौर पर सगाई 31 दिसंबर, 2025 को राजस्थान के रणथम्भौर में होगी. हालांकि, अभी शादी की डेट घोषित नहीं की गयी है. सूत्रों का कहना है कि रेहान और अवीवा की शादी कुछ महीनों बाद होगी.

Home > Scroll Gallery > बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गई, फिल्मी है रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की लव स्टोरी

बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गई, फिल्मी है रेहान वाड्रा और अवीवा बेग की लव स्टोरी

इन दिनों सबकी जुबां पर बस एक ही लव-स्टोरी है. प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की लव-स्टोरी. वे जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई करने वाले हैं.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: December 30, 2025 15:07:38 IST

इन दिनों सबकी जुबां पर बस एक ही लव-स्टोरी है. प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की लव-स्टोरी. वे जल्द ही अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई करने वाले हैं. इस फोटो गैलरी के माध्यम से जानिये कैसे सात साल पहले दोनों की मुलाकात हुई, कैसे दोनों का इश्क परवान चढ़ा और कब ये लोग शादी करने वाले हैं?

MORE NEWS