Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Biopic War: बड़े पर्दे पर सच्चाई की जंग, 6 दमदार बायोपिक होंगी रिलीज; कौन से एक्टर की फिल्म मचाएगी धमाका?

Biopic War: बड़े पर्दे पर सच्चाई की जंग, 6 दमदार बायोपिक होंगी रिलीज; कौन से एक्टर की फिल्म मचाएगी धमाका?

Bollywood Biopic : सिनेमाई दुनिया में जब भी काल्पनिक कहानियों की बजाय सच्ची घटनाओं को दिखाया जाता है, तो दर्शक ज्यादा प्रभावित होते हैं। पहले भी कई बॉयोपिक रिलीज हुईं हैं, जिसे दर्शकों ने बेहद प्यार दिया. अब साल 2026 में शिवाजी महाराज से लेकर अब्दुल कलाम तक, इन महान विभूतियों की कहानी बडे़ पर्दे पर दिखाई देंगी. इन किरदारों को जीवंत करने के लिए कलाकारों ने कमर कस लिया है. इस लेख में जानिए सभी के बारे में पूरी जानकारी. 

Last Updated: January 10, 2026 | 2:15 PM IST
rajukumar rao - Photo Gallery
1/6

राजकुमार राव बनेंगे उज्जवल निकम

26/11 आतंकी हमले के आरोपी कसाब को फांसी की सजा दिलाने वाले दिग्गज वकील उज्ज्वल निकम को कानूनी जगत में उनके बेहतरीन योगदान के लिए जाना जाता है. अब उज्जवल निकम की कहानी बड़े पर्दे पर दर्शकों को दिखाई देगी. अविनाश अरुण के निर्देशन में इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. निकम की भूमिका में अभिनेता राजकुमार राव हैं. वहीं वामिका गब्बी भी अहम रोल में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग तो शुरू हो गई, लेकिन अभी इसके रिलीज डेट का एलान नहीं हुआ है.

John abraham - Photo Gallery
2/6

खाकी अवतार में दिखेंगे जॉन अब्राहम

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया के जीवन पर आधारित फिल्म भी बन रही है. इस फिल्म का नाम होगा 'मारिया आईपीएस'. फिल्म में कमिश्नर की भूमिका में जॉन अब्राहम दिखाई देंगे. आपको बताते चलें कि इस फिल्म 1993 में हुए मुंबई ब्लास्ट और 26/11 हमले के दौरान हुई जांच को दिखाया जाएगा, जिसमें राकेश मारिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं. ये फिल्म 2026 में रिलीज हो सकती है.

reteish deshmukh - Photo Gallery
3/6

शिवाजी महाराज पर बन रही फिल्म

रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म राजा शिवाजी भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. यह फिल्म 1 मई 2026 को थिएटर्स में हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज होगी. आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन भी खुद रितेश देशमुख कर रहे हैं.

dhanush - Photo Gallery
4/6

मिसाइल मैन के किरदार में दिखेंगे धनुष

भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम पर एक बायोपिक फिल्म बन रही है, जिसका नाम- 'कलाम:द मिसाइल मैन ऑफि इंडिया' है. ओम राउत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में साउथ अभिनेता धनुष मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. धनुष को कलाम साहब के रोल में देखन के लिए दर्शक उत्साहित हैं. यह फिल्म भी 2026 में रिलीज होने की संभावना है.

vikrant massey - Photo Gallery
5/6

संत की भूमिका निभाएंगे विक्रांत मैसी

अभिनेता विक्रांत मैसी अपनी आगामी फिल्म ‘व्हाइट’ की शूटिंग व्सस्त हैं. इस फिल्म में वह आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन मोंटू बस्सी कर रहे हैं.

shraddha kapoor - Photo Gallery
6/6

श्रद्धा कपूर में करेंगी बायोपिक

निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में तैयार हो रही फिल्म ‘ईथा’ एक बायोपिक है, जो महाराष्ट्र की मशहूर लावणी और तमाशा कलाकार विठाबाई नारायणगांवकर के जीवन पर आधारित होगी। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका निभाती दिखाई देंगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसके 2026 में रिलीज होने की संभावना है.

Home > Scroll Gallery > Biopic War: बड़े पर्दे पर सच्चाई की जंग, 6 दमदार बायोपिक होंगी रिलीज; कौन से एक्टर की फिल्म मचाएगी धमाका?

Biopic War: बड़े पर्दे पर सच्चाई की जंग, 6 दमदार बायोपिक होंगी रिलीज; कौन से एक्टर की फिल्म मचाएगी धमाका?

साल 2026 में कई ऐसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं. इस साल एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है. जानिए किन नायकों पर केंद्रित होगी फिल्म और कौन निभाएगा किरदार.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 10, 2026 14:15:02 IST

Bollywood Biopic : सिनेमाई दुनिया में जब भी काल्पनिक कहानियों की बजाय सच्ची घटनाओं को दिखाया जाता है, तो दर्शक ज्यादा प्रभावित होते हैं। पहले भी कई बॉयोपिक रिलीज हुईं हैं, जिसे दर्शकों ने बेहद प्यार दिया. अब साल 2026 में शिवाजी महाराज से लेकर अब्दुल कलाम तक, इन महान विभूतियों की कहानी बडे़ पर्दे पर दिखाई देंगी. इन किरदारों को जीवंत करने के लिए कलाकारों ने कमर कस लिया है. इस लेख में जानिए सभी के बारे में पूरी जानकारी. 

MORE NEWS