60 के दशक के सुपरस्टार राजेश खन्ना अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने प्रेम संबंधों के कारण भी काफी चर्चा में रहे थे. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में था अंजू महेंद्रू के साथ उनकी प्रेम कहानी.
0
60 के दशक के सुपरस्टार राजेश खन्ना अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने प्रेम संबंधों के कारण भी काफी चर्चा में रहे थे. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में था अंजू महेंद्रू के साथ उनकी प्रेम कहानी.
राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू की प्रेम कहानी की शुरुआत 1966 में हुई थी. इन दोनों की प्रेम कहानी उनकी मुलाकात से लेकर 2012 में अभिनेता के निधन तक सुर्खियों में रही थी.
वे अपने रिश्ते को लेकर काफी खुले विचारों वाले थे.1966 से 1972 तक वे दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे, लेकिन उनकी लव-स्टोरी का सुखद अंत नहीं हुआ. दोनों के बीच अनबन होने के कई कारण थे.
राजेश खन्ना अंजू महेंद्रू से शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके रिश्ते समय के साथ बिगड़ते चले गए. उनके अलगाव का एक अहम कारण वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर गैरी सोबर्स थे. सोबर्स के साथ अंजू के कथित अफेयर की अफवाहें फैलीं, जिससे कथित तौर पर नाराज होकर राजेश खन्ना अंजू महेन्द्रू से अलग हो गए.
अंजू महेंद्रू से अलग होने के बाद राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी की. अंजू से कथित तौर पर बदला लेने के लिए डिंपल कपाडिया से शादी करने के लिए राजेश खन्ना ने अपनी पूर्व प्रेमिका अंजू महेंद्रू के घर से होते हुए बारात निकाली थी.
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की दो बेटियां हैं, ट्विंकल और रिंकी खन्ना. ट्विंकल की शादी अभिनेता अक्षय कुमार से हुई है , जबकि रिंकी की शादी उद्यमी समीर सरन से हुई है.