Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • ऐसे लिया था धोखे का बदला: राजेश खन्ना ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू के घर से होते हुए निकाली थी अपनी बरात

ऐसे लिया था धोखे का बदला: राजेश खन्ना ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू के घर से होते हुए निकाली थी अपनी बरात

60 के दशक के सुपरस्टार राजेश खन्ना अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने प्रेम संबंधों के कारण भी काफी चर्चा में रहे थे. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में था अंजू महेंद्रू के साथ उनकी प्रेम कहानी. 

Last Updated: December 29, 2025 | 3:14 PM IST
rajesh khanna and anju - Photo Gallery
1/5

राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू की प्रेम कहानी

राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू की प्रेम कहानी की शुरुआत 1966 में हुई थी. इन दोनों की प्रेम कहानी उनकी मुलाकात से लेकर 2012 में अभिनेता के निधन तक सुर्खियों में रही थी.

rajesh khanna and anju - Photo Gallery
2/5

6 साल लिव-इन रिलेशनशिप में थे दोनों

वे अपने रिश्ते को लेकर काफी खुले विचारों वाले थे.1966 से 1972 तक वे दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे, लेकिन उनकी लव-स्टोरी का सुखद अंत नहीं हुआ. दोनों के बीच अनबन होने के कई कारण थे.

rajesh khanna and anju - Photo Gallery
3/5

दूर होने का मुख्य कारण

राजेश खन्ना अंजू महेंद्रू से शादी करना चाहते थे, लेकिन उनके रिश्ते समय के साथ बिगड़ते चले गए. उनके अलगाव का एक अहम कारण वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर गैरी सोबर्स थे. सोबर्स के साथ अंजू के कथित अफेयर की अफवाहें फैलीं, जिससे कथित तौर पर नाराज होकर राजेश खन्ना अंजू महेन्द्रू से अलग हो गए.

rajesh khanna and dimple kapadiya - Photo Gallery
4/5

डिंपल कपाड़िया से शादी

अंजू महेंद्रू से अलग होने के बाद राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी की. अंजू से कथित तौर पर बदला लेने के लिए डिंपल कपाडिया से शादी करने के लिए राजेश खन्ना ने अपनी पूर्व प्रेमिका अंजू महेंद्रू के घर से होते हुए बारात निकाली थी.

rajesh khanna and dimple kapadiya children - Photo Gallery
5/5

डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना के बच्चे

डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की दो बेटियां हैं, ट्विंकल और रिंकी खन्ना. ट्विंकल की शादी अभिनेता अक्षय कुमार से हुई है , जबकि रिंकी की शादी उद्यमी समीर सरन से हुई है.

Home > Scroll Gallery > ऐसे लिया था धोखे का बदला: राजेश खन्ना ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू के घर से होते हुए निकाली थी अपनी बरात

ऐसे लिया था धोखे का बदला: राजेश खन्ना ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजू महेंद्रू के घर से होते हुए निकाली थी अपनी बरात

60 के दशक के सुपरस्टार राजेश खन्ना अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने प्रेम संबंधों के कारण भी काफी चर्चा में रहे थे. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में था अंजू महेंद्रू के साथ उनकी प्रेम कहानी.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: 2025-12-29 15:18:12

60 के दशक के सुपरस्टार राजेश खन्ना अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने प्रेम संबंधों के कारण भी काफी चर्चा में रहे थे. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में था अंजू महेंद्रू के साथ उनकी प्रेम कहानी. 

MORE NEWS