Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • बाहुबली का ‘भल्लालदेव’ क्यों बना सबसे बड़ा खलनायक? राणा दग्गुबाती की 7 दमदार हिंदी फ़िल्में जिन्हें दर्शकों ने किया खुब पसंद

बाहुबली का ‘भल्लालदेव’ क्यों बना सबसे बड़ा खलनायक? राणा दग्गुबाती की 7 दमदार हिंदी फ़िल्में जिन्हें दर्शकों ने किया खुब पसंद

Rana Daggubati: राणा दग्गुबाती ने न सिर्फ तेलुगु सिनेमा में ही काम किया बल्कि उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिन्हें आज भी लोग देखना बेहद ही पसंद करते हैं. दम मारो दमसे लेकर बाहुबलीमें भल्लालदेव और बेबीमें दमदार सपोर्टिंग रोल तक, उन्होंने विभिन्न किरदार को बड़े पर्दे पर उतारे का काम किया है. आज वह भारतीय सिनेमा में एक प्रभावशाली और सफल अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं.

Last Updated: December 14, 2025 | 1:13 PM IST
Dam Maro Dam - Photo Gallery
1/8

दम मारो दम (2011)

यह उनकी पहली हिंदी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने एसीपी विष्णु कामत का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था.

Department - Photo Gallery
2/8

डिपार्टमेंट (2012)

उन्होंने इस एक्शन-ड्रामा में शिवाजी गांगुली नामक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई थी.

Baby - Photo Gallery
3/8

बेबी (2015)

यह एक सफल जासूसी थ्रिलर थी, जिसमें उन्होंने एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जय सिंह राठौड़ के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

Bahubali: The Beginning - Photo Gallery
4/8

बाहुबली: द बिगिनिंग (2015)

साल 2015 में आई यह इस फिल्म में उन्होंने क्रूर और महत्वाकांक्षी (Antagonist ) भल्लालदेव की मुख्य भूमिका निभाई थी, जिससे बड़े पर्दे पर लोगों को ढेर सारा प्यार देखने को मिला था.

The Gazi Attack - Photo Gallery
5/8

द गाज़ी अटैक (2017)

उन्होंने इस युद्ध फिल्म में लेफ्टिनेंट कमांडर अर्जुन वर्मा का दमदार किरदार निभाया, जो एक नेवल ऑफिसर थे. उनके इस किरदार को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था.

Bahubali 2: The Conclusion - Photo Gallery
6/8

बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न (2017)

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को दुनियाभर में भी पसंद किया गया था. भल्लालदेव के रूप में उनकी भूमिका और भी ज्यादा दर्शकों के बीच लोकप्रिय थी.

Housefull 4 - Photo Gallery
7/8

हाउसफुल 4 (2019)

यह एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें उन्होंने यानी राजा गामा और पप्पू डॉन की दोहरी भूमिका निभाई थी.

Why did Bhallaladeva kill Bahubali? - Photo Gallery
8/8

भल्लालदेव ने बाहुबली की हत्या क्यों की?

भल्लालदेव हमेशा से ही माहिष्मती का राजा बनना चाहता था, लेकिन राजमाता शिवगामी ने प्रजा के हित में बाहुबली को राजा चुना, जिससे भल्लालदेव नफरत से भर गया, और उसने बाहुबली की हत्या कर दी थी.