Bhojpuri Actresses Net Worh: रानी चटर्जी से लेकर मोनालिसा तक ये हैं भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा, करोड़ों में है कमाई
Bhojpuri Actresses Net Worh: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है, जिसमें कई प्रतिभाशाली एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिनकी एक्टिंग से टॉकीजों में भारी भीड़ खिंचती चली जाती है. रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे जैसी अभिनेत्रियां अपने डांस और एक्टिंग की स्किल के बलबूते पर फैंस को इंप्रेस करते हैं. इन एक्ट्रेस की फिल्में पर्दे पर हिट तो रहती ही हैं साथ ही ये खुद भी तगड़ी कमाई करने में पीछे नहीं हैं.
आम्रपाली दुबे
आम्रपाली ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना झंड़ा गाड़ रखा है. उनकी सबसे चर्चित फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' लोगों को काफी पसंद आई. यह फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. आम्रपाली ने कई शानदार गाने भी दिए जो दर्शकों ने काफी पसंद किए. आम्रपाली 8-30 लाख रुपए तक एक फिल्म का अनुमानित चार्ज करती हैं.
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह को उनके सिंगिंग टैलेंट के लिए भी जानी जाती हैं. साल 2016 में फिल्म 'सत्यमेव जयते' से अक्षरा को बूम मिला. उन्होंने ताबड़तोड़, रक्षाबंधन जैसी फिल्मों में काम किया, जिसने करोड़ों रुपए की कमाई की. उनकी फैन फॉलोइंड भी काफी जबरदस्त है. अक्षरा एक फिल्म का अनुमानित 40 लाख तक लेती हैं.
रानी चटर्जी
रानी भोजपुरी फिल्मों में एक शानदार अदाकारा हैं. ब्लॉकबस्टर रही 'ससुरा बड़ा पैसावाला' फिल्म के लिए फेमस रहीं रानी चटर्जी अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं. इसलिए वे भोजपुरी सिनेमा की एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. बिहार के अलावा यूपी में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. रानी लगभग 25-30 लाख रुपए एक फिल्म का चार्ज करती हैं.
मोनालिसा
भोजपूरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी चेहरा मोनालिसा 'पवन पुरब की आला' से फेमस हुईं. इसके अलावा उन्होंने राजा बाबू जैसी शानदार मूवी में काम करके काफी लोकप्रियता बटोरी. फिल्मों में काम के बाद वे टीवी सीरियल्स में भी अपने काम का लोहा मनवा चुकी हैं. मोनालिसा अपनी एक फिल्म के लिए अनुमानित 15-20 लाख रुपए की मोटी रकम लेती हैं.