Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • सोशल मीडिया पर फिर छाने वाली रानू मंडल का वीडियो फिर हुआ वायरल, हालत देख लोग कर रहे अजीबोगरीब कमेंट

सोशल मीडिया पर फिर छाने वाली रानू मंडल का वीडियो फिर हुआ वायरल, हालत देख लोग कर रहे अजीबोगरीब कमेंट

Ranu Mandal video: सड़क से उठकर बॉलीवुड तक अपनी आवाज के जादू से लोगों को मस्त करने वाली रानू मंडल फिर से चर्चा में हैं. रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर छाने वाली रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने अपनी मूवी में गाना भी गवाया था. उनकी लाइफ इतनी बदली कि लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे थे. लेकिन वो इसके बाद से नहीं दिखीं.

Last Updated: January 14, 2026 | 8:31 PM IST
Ranu Mandal video - Photo Gallery
1/5

सोशल मीडिया से मिली फेम

इसमें कोई संदेह नहीं कि सोशल मीडिया किसी को भी फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता है. रानू मंडल को भी खूब फेम मिला और वे देखते ही देखते फेमस हो गईं.

Ranu Mandal video - Photo Gallery
2/5

हिमेश ने दिया ऑफर

जब रानू मंडल का गाया हुआ एक गाना हिमेश रेशमिया ने सुना तो वे उनकी आवाज के कायल हो गए. फिर उन्होंने रानू मंडल को मुंबई बुलाया और अपनी फिल्म में कई गाने गवाए. उनका पूरा मेकओवर भी किया गया था, जिसके बाद लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे थे.

Ranu Mandal video - Photo Gallery
3/5

नया वीडियो हुआ वायरल

रानू मंडल एक बार फिर सुर्खुयों में हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है.इसमें वो तेरी मेरी कहानी गाना गाती नजर आ रही हैं. वीडियो में रानू का हाल देखकर हर कोई चौंक रहा है. वो अजीब से कपड़े पहने नजर आ रही हैं और उनका हाल बेहाल नजर आ रहा है.

Ranu Mandal video - Photo Gallery
4/5

टाइमलाइन से हुईं दूर

रानू मंडल का जादू ज्यादा दिन नहीं चल सका और वे जल्दी ही कहीं भीड़ में खो गई. सोशल मीडिया पर उठी यह शख्स अब फिर से उसी हालत में आ गई जैसे पहली हुआ करती थी.

Ranu Mandal video - Photo Gallery
5/5

ढेर सारे कमेंट कर रहे लोग

एक बार फिर रानू मंडल के वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- अब तो लाइमलाइट से दूर चली गई हैं. दूसरे ने लिखा-बहुत लोग गए अच्छे गाने वाले. क्यों इसके पीछे पड़े हो इसकी कदर नहीं तभी इसका यह हाल है.

Home > Scroll Gallery > सोशल मीडिया पर फिर छाने वाली रानू मंडल का वीडियो फिर हुआ वायरल, हालत देख लोग कर रहे अजीबोगरीब कमेंट

सोशल मीडिया पर फिर छाने वाली रानू मंडल का वीडियो फिर हुआ वायरल, हालत देख लोग कर रहे अजीबोगरीब कमेंट

Ranu Mandal video: सड़क से उठकर बॉलीवुड तक अपनी आवाज के जादू से लोगों को मस्त करने वाली रानू मंडल फिर से चर्चा में हैं.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 14, 2026 20:31:23 IST

Ranu Mandal video: सड़क से उठकर बॉलीवुड तक अपनी आवाज के जादू से लोगों को मस्त करने वाली रानू मंडल फिर से चर्चा में हैं. रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर छाने वाली रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने अपनी मूवी में गाना भी गवाया था. उनकी लाइफ इतनी बदली कि लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे थे. लेकिन वो इसके बाद से नहीं दिखीं.

MORE NEWS