Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • क्या शादी से पहले बैचलर पार्टी मना रही है Rashmika Mandanna? गर्ल्स गैंग के साथ श्रीलंका ट्रिप की तस्वीरें हुई वायरल

क्या शादी से पहले बैचलर पार्टी मना रही है Rashmika Mandanna? गर्ल्स गैंग के साथ श्रीलंका ट्रिप की तस्वीरें हुई वायरल

Rashmika Mandanna Bachelor Party Pics Viral: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं. खबरे हैं कि रश्मिका मंदाना जल्द ही एक्टर विजय देवरकोंडा से शादी करने वाली हैं. इसी बीच अब रश्मिका मंदाना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जीन्हें देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि रश्मिका मंदाना अपनी शादी से पहले गर्ल्स गैंग के साथ बैचलर पार्टी कर रही है.

Last Updated: December 17, 2025 | 2:34 PM IST
Rashmika Mandanna will marry Vijay Deverakonda in February 2026 - Photo Gallery
1/10

रश्मिका मंदाना करेंगी फरवरी 2026 में विजय देवरकोंडा से शादी

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अच्छी पहचान बना चुकी रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी शादी अफवाहों के लेकर काफी चर्चा में हैं. खबरें है कि रश्मिका मंदाना साल 2026 की फरवरी में एक्टर विजय देवरकोंडा से शादी करने वाली हैं.

Rashmika Mandanna's pictures went viral - Photo Gallery
2/10

रश्मिका मंदाना की तस्वीरें हुई वायरल

इन्ही खबरों के बीच अब रश्मिका मंदाना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायर हो रही हैं, जिसमें वो अपनी गर्ल गैंग के साथ नजर आ रही हैं.

Rashmika Mandanna shared pictures with her girl gang - Photo Gallery
4/10

रश्मिका मंदाना ने अपनी गर्ल गैंग के साथ शेयर की तस्वीरें

शेयर की गई तस्वीरों में रश्मिका मंदाना अपनी गर्ल्स के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं और बीच से लेकर समंदर तक सभी नजारे एंजॉय कर रही हैं.

Rashmika Mandanna shared the pictures and wrote a wonderful caption. - Photo Gallery
5/10

रश्मिका मंदाना ने तस्वीरें शेयर कर लिखा बेहतरीन कैप्शन

रश्मिका मंदाना ने इन फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मुझे 2 दिन की छुट्टी मिली और मुझे अपनी लड़कियों के साथ घूमने का मौका मिला और हम श्रीलंका में बहुत खूबसूरत जगह पर है. गर्ल्स ट्रिप - चाहे कितनी भी छोटी हों, सबसे अच्छी होती हैं!! मेरी गर्ल्स सबसे अच्छी हैं! कुछ यहां नहीं हैं लेकिन वो भी सबसे अच्छी हैं.

Rashmika Mandanna is having fun with her girl gang - Photo Gallery
6/10

रश्मिका मंदाना कर रही है गर्ल गैंग के साथ मस्ती

रश्मिका मंदाना ने इस ट्रीप के हर पल की फोटो शेयर की हैं , जिसमें खाने-पीने से लेकर घूमने और मस्ती करने तक सभी शामिल है.

Rashmika Mandanna's Sri Lanka trip is very different. - Photo Gallery
7/10

रश्मिका मंदाना की यह श्रीलंका ट्रिप है बेहद अलग

ऐसा पहली बार नहीं है कि रश्मिका मंदाना गर्ल ट्रिप पर निकली हैं, पहले भी वो कई बार अपनी फ्रेंड्स के साथ घूमने जा चुकी हैं, लेकिन यह ट्रिप इस बार बेहद अगल नजर आ रही हैं.

Rashmika Mandanna is having a bachelor party - Photo Gallery
8/10

रश्मिका मंदाना कर रही है बैचलर पार्टी

रश्मिका मंदाना के श्रीलंका ट्रिप की फोटो देख फैंस का कहना है कि वो शादी से पहले बैचलर पार्टी कर रही हैं

Rashmika Mandanna's fans are excited for her wedding - Photo Gallery
9/10

रश्मिका मंदाना के फैंस हुए शादी के लिए एक्साइटेड

रश्मिका मंदाना की फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- बैचलर पार्टी है क्या. वहीं दूसरे यूजर ने रश्मिका की स्माइल की तारीफ कर रहे हैं.

There is no official confirmation of Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda's marriage - Photo Gallery
10/10

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की नहीं ऑफिशियल कंफर्मेशन

बता दें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की खबरें काफी समय से आ रही हैं, लेकिन अभी तक दोनों ने कुछ कंफर्म नहीं किया है. लेकिन पब्लिकिली दोनों एक दूसरे को कई बार प्यार जताते नजर आते हैं.