Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • पति क्रिकेटर, तो पत्नी सत्ताधारी… विधायक रिवाबा के प्यार में कैसे गिरा भारत का ये स्टार ऑलराउंडर? पढ़ें रोमांचक लव स्टोरी

पति क्रिकेटर, तो पत्नी सत्ताधारी… विधायक रिवाबा के प्यार में कैसे गिरा भारत का ये स्टार ऑलराउंडर? पढ़ें रोमांचक लव स्टोरी

Ravindra Jadeja Love Story: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों की वाइफ एक्ट्रेस, मॉडल या इंफ्लुएंसर हैं. विराट कोहली को पत्नी अनुष्का शर्मा फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जबकि केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. इसी तरह भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा भी काफी मशहूर हैं. रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. रिवाबा पहले जडेजा की बहन की दोस्त थीं. इसके बाद एक पार्टी के दौरान जडेजा और रिवाबा की मुलाकात हुई, जो प्यार के रिश्ते में बदल गई. पहली मुलाकात में ही जडेजा को रिवाबा से प्यार हो गया. इन दोनों की लव स्टोरी काफी रोमांचक रही. यहां पढ़ें जडेजा और रिवाबा की लव स्टोरी…

Last Updated: January 10, 2026 | 5:22 PM IST
पति क्रिकेटर, तो पत्नी सत्ताधारी… विधायक रिवाबा के प्यार में कैसे गिरा भारत का ये स्टार ऑलराउंडर? पढ़ें रोमांचक लव स्टोरी - Gallery Image
1/7

कैसे हुई जडेजा-रिवाबा की मुलाकात?

रवींद्र जडेजा की लव स्टोरी साल 2015 में शुरू हुई. एक पार्टी के दौरान रवींद्र जडेजा और रिवाबा सोलंकी की मुलातार हुई, जहां पर जडेजा अपना दिल दे बैठे. यह मुलाकात जडेजा की बहन नैना ने करवाई थी, जो लंबे समय से रिवाबा की दोस्त थीं.

पति क्रिकेटर, तो पत्नी सत्ताधारी… विधायक रिवाबा के प्यार में कैसे गिरा भारत का ये स्टार ऑलराउंडर? पढ़ें रोमांचक लव स्टोरी - Gallery Image
2/7

पहली नजर में प्यार

रवींद्र जडेजा को पहली नजर में ही रिवाबा सोलंकी से प्यार हो गया. रवींद्र जडेजा ने उन्हें में बेहद आकर्षक, शिक्षित और समझदार पाया. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का नंबर लिया, फिर बातचीत शुरू हुई.

पति क्रिकेटर, तो पत्नी सत्ताधारी… विधायक रिवाबा के प्यार में कैसे गिरा भारत का ये स्टार ऑलराउंडर? पढ़ें रोमांचक लव स्टोरी - Gallery Image
3/7

2016 में सगाई

मुलाकात के कुछ महीनों बाद ही जडेजा और रिवाबा ने अपने रिश्ते में एक कदम आगे बढ़ाया. जडेजा ने राजकोट के रेस्तरां 'जड्डूज फूड फील्ड' में रिवाबा को प्रपोज किया. इसके बाद 5 फरवरी 2016 को इस कपल ने सगाई कर ली. जडेजा ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी.

पति क्रिकेटर, तो पत्नी सत्ताधारी… विधायक रिवाबा के प्यार में कैसे गिरा भारत का ये स्टार ऑलराउंडर? पढ़ें रोमांचक लव स्टोरी - Gallery Image
4/7

कब हुई शादी?

17 अप्रैल 2016 को जडेजा और रिवाबा ने राजकोट के सीजन्स होटल में एक ग्रैंड सेरेमनी में शादी की. उन दोनों ने पारंपरिक राजपूती रीति-रिवाजों से शादी रचाई. शादी के बाद जडेजा और रिवाबा ने अपने रिश्ते को प्यार और सम्मान के साथ आगे बढ़ाया.

पति क्रिकेटर, तो पत्नी सत्ताधारी… विधायक रिवाबा के प्यार में कैसे गिरा भारत का ये स्टार ऑलराउंडर? पढ़ें रोमांचक लव स्टोरी - Gallery Image
5/7

2017 में बने माता-पिता

साल 2017 में जडेजा और रिवाबा माता-पिता बने. उस साल जून में कपल ने अपनी बेटी निध्याना का स्वागत किया. जडेजा के बिजी क्रिकेट शेड्यूल के बावजूद फैमिली को ज्यादा समय देने की कोशिश करते हैं.

पति क्रिकेटर, तो पत्नी सत्ताधारी… विधायक रिवाबा के प्यार में कैसे गिरा भारत का ये स्टार ऑलराउंडर? पढ़ें रोमांचक लव स्टोरी - Gallery Image
6/7

कौन हैं रिवाबा जडेजा?

रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा एक मैकेनिकल इंजीनियर थीं. वह अभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़ी हुई हैं. वर्तमान में वह जामनगर उत्तर से विधायक हैं. रिवाबा को क्रिकेट में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं था, लेकिन वह अक्सर स्टेडियम में जडेजा को सपोर्ट करते दिखाई देती हैं.

पति क्रिकेटर, तो पत्नी सत्ताधारी… विधायक रिवाबा के प्यार में कैसे गिरा भारत का ये स्टार ऑलराउंडर? पढ़ें रोमांचक लव स्टोरी - Gallery Image
7/7

जडेजा का क्रिकेट करियर

रवींद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए वनडे और टेस्ट में अहम खिलाड़ी हैं. खासकर टेस्ट में जडेजा टीम इंडिया के मैच विनिंग प्लेयर हैं. जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया है. उन्होंने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. वह भारत की 2024 टी20 विश्व कप विजेता टीम और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विनिंग टीम का हिस्सा थे.

Home > Scroll Gallery > पति क्रिकेटर, तो पत्नी सत्ताधारी… विधायक रिवाबा के प्यार में कैसे गिरा भारत का ये स्टार ऑलराउंडर? पढ़ें रोमांचक लव स्टोरी

पति क्रिकेटर, तो पत्नी सत्ताधारी… विधायक रिवाबा के प्यार में कैसे गिरा भारत का ये स्टार ऑलराउंडर? पढ़ें रोमांचक लव स्टोरी

Ravindra Jadeja Love Story: भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी गुजरात के जामनगर उत्तर से विधायक हैं. ये दोनों क्रिकेट और राजनीति में पावर कपल के रूप में जाने जाते हैं. पढ़ें जडेजा और रिवाबा की लव स्टोरी...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: January 10, 2026 17:22:50 IST

Ravindra Jadeja Love Story: भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों की वाइफ एक्ट्रेस, मॉडल या इंफ्लुएंसर हैं. विराट कोहली को पत्नी अनुष्का शर्मा फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जबकि केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी भी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. इसी तरह भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वाइफ रिवाबा जडेजा भी काफी मशहूर हैं. रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. रिवाबा पहले जडेजा की बहन की दोस्त थीं. इसके बाद एक पार्टी के दौरान जडेजा और रिवाबा की मुलाकात हुई, जो प्यार के रिश्ते में बदल गई. पहली मुलाकात में ही जडेजा को रिवाबा से प्यार हो गया. इन दोनों की लव स्टोरी काफी रोमांचक रही. यहां पढ़ें जडेजा और रिवाबा की लव स्टोरी…

MORE NEWS