ऋषभ पंत या ईशान किशन… बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किसका रिकॉर्ड बेहतर, देखें आंकड़े
Rishabh Pant vs Ishan Kishan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का एलान नहीं किया गया है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहै कि ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर किया जाएगा. उनकी जगह ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है. हाल ही में ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. अब उन्हें वनडे टीम में भी शामिल करने की अटकलें लगाई जा रही हैं. देखें आंकड़ों के हिसाब से पंत और ईशान में से वनडे में कौन बेहतर खिलाड़ी है…
ऋषभ पंत का वनडे रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद से पंत ने भारत के लिए 31 वनडे मैच खेले, जिनमें 27 पारियों में 871 रन बनाए. वनडे में पंत का बैटिंग औसत 33.5 और स्ट्राइक रेट 106.2 का रहा. ऋषभ पंत ने आखिरी बार भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
ईशान का वनडे रिकॉर्ड
ईशान किशन ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद से ईशान ने भारत के लिए 27 वनडे मैच खेले, जिनमें 24 पारियों में 42.4 की औसत से 933 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 102.2 का रहा. ईशान ने भारत के लिए आखिरी वनडे 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था.
वनडे में पंत का प्रदर्शन
ऋषभ पंत ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 27 पारियों में बल्लेबाजी की. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले. हालांकि वह लगभग सभी पारियों में मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए.
वनडे में ईशान का प्रदर्शन
ईशान किशन ने वनडे में भारत के लिए 24 पारियों में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था, जिसे उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया था. ईशान किशन ने वनडे में कुछ मैचों में ओपनिंग भी की है.
पंत का हालिया प्रदर्शन
ऋषभ पंत को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे खेली गई वनडे सीरीज में स्क्वाड में होने के बावजूद खेलने का मौका नहीं मिला था. हालांकि वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में दिल्ली के लिए गुजरात के खिलाफ 70 रनों की पारी खेली थी.
ईशान का हालिया प्रदर्शन
ईशान किशन इस समय घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म चल रहे हैं. उन्होंने 24 दिसंबर को झारखंड के लिए कर्नाटक के खिलाफ 39 गेंदों पर 125 रनों की तूफानी पारी खेली थी. ऐसे में उन्हें वनडे स्क्वाड में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है.