Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Water Tank Tips: छत पर रखी टंकी के पानी को बिना गीजर और बिजली के रख सकते हैं गर्म, अपनाएं ये आसान टिप्स

Water Tank Tips: छत पर रखी टंकी के पानी को बिना गीजर और बिजली के रख सकते हैं गर्म, अपनाएं ये आसान टिप्स

Water Tank Tips: सर्दी के मौसम में छत पर रखी पानी की टंकी का पानी बर्फ की तरह ठंडा हो जाता है. इससे नहाना तो दूर घर के छोटे-मोटे काम करना भी मुश्किल हो जाता है. सर्दी के मौसम में अक्सर लोग गर्म पानी से ही काम करना पसंद करते हैं. इसके लिए गीजर या इमर्शन रॉड का सहारा लेते हैं. हालांकि इस तरीके से बिजली का बिल बढ़ता है, जिससे जेब पर खासा असर पड़ता है. कई बार पानी गर्म करने वाले डिवाइस भी खराब हो जाते हैं. ऐसे में हम आपको एक आसान औप कम खर्चीला तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप छत पर रखी पानी की टंकी का पानी हल्का गर्म रख सकते हैं. आप बिना गीजर के भी आराम से सर्दी गुजार सकते हैं. गांव, पहाड़ों आदि में आज भी लोग ऐसे ही तरीके अपनाते हैं.

Last Updated: January 9, 2026 | 6:11 PM IST
Water Tanks - Photo Gallery
1/7

धूप का करें इस्तेमाल

अगर आपके घर की छत पर या जहां पर धूप आती है, वहां पर पानी की टंकी लगवाना एक अच्छा ऑप्शन है. दिन भर पानी को गर्म रखने का ये एक बेहतरीन उपाय है. इसकी मदद से पानी को गर्म रखा जा सकता है, जिससे आपके हाथों को ठंडे पानी के संपर्क में आने से बचाया जा सकता है.

Water Tank - Photo Gallery
2/7

टंकी को काले रंग से करें पेंट

पानी की टंकी को काले रंग से पेंट करें. काला रंग गर्मी सोखने की क्षमता के लिए जाना जाता है. अगर आपके घर में पानी की टंकी काले रंग की नहीं है, तो उसे बाहर से काले वेदरप्रूफ पेंट से पेंट कराएं. इससे सूर्य की रोशनी सीधे टंकी पर पड़ेगी और पानी गर्म रहेगा.

Cover Water Tanks - Photo Gallery
3/7

टंकी को तिरपाल से ढकें

कई लोग सर्दियों के मौसम में पानी की टंकी को कपड़े से ढक देते हैं, जो एक गलत तरीका है. कपड़े की बजाय आप पारदर्शी प्लास्टिक शीट से पानी की टंकी को ढकें. ये सूर्य की गर्मी को अंदर तक पहुंचाती है लेकिन बाहर निकलने नहीं देती.

Water Tanks - Photo Gallery
4/7

टंकी के नीचे बिछाएं थर्मोकोल

ठंड का असर कम करने के लिए थर्मोकोल भी एक अच्छा ऑप्शन है. टंकी के नीचे से भी ठंड पहुंचती है. ऐसे में कोशिश करें कि टंकी के नीचे मोटा थर्मोकोल या इंसुलेशन मैट बिछाएं. आप टंकी फिट कराते समय भी थर्मोकोल बिछा सकते हैं.

Water Tanks - Photo Gallery
5/7

पाइपिंग को करें इंसुलेट

कई बार पानी की टंकी में रखा पानी तो गर्म हो जाता है, लेकिन पाइप में आते-आते वो ठंडा हो जाता है. ऐसे में पाइप पर फोम या इंसुलेशन शीट लपेट दें. इससे पानी का तापमान काफी देर तक गर्म रहता है.

Water Tanks - Photo Gallery
6/7

पैकेजिंग बबल रैप से टंकी को लपेटें

पानी की टंकी को बबल रैप से 2-3 बार लपेटें. इससे ठंडी हवा पानी को इफेक्ट नहीं करती. ये नेचुरल तरीके से पानी को गर्म रखने में मदद करता है. बबल रैप से टैंक को इंसुलेट करने से पानी देर तक गर्म रहता है.

Cover Blankets on Water Tank - Photo Gallery
7/7

कंबल से लपेटें

कोशिश करें कि पानी की टंकी ढकी हुई हो. इसे 2 मोटे कंबल से ढकने से पानी गर्म रहता है और ठंडक अंदर तक नहीं जाती. इससे पानी का तापमान सामान्य बना रहता है.

Home > Scroll Gallery > Water Tank Tips: छत पर रखी टंकी के पानी को बिना गीजर और बिजली के रख सकते हैं गर्म, अपनाएं ये आसान टिप्स

Water Tank Tips: छत पर रखी टंकी के पानी को बिना गीजर और बिजली के रख सकते हैं गर्म, अपनाएं ये आसान टिप्स

सर्दी के मौसम में अगर आप भी अपनी पानी के टंकी के ठंडे पानी को हल्का गर्म रखना चाहते हैं, तो आपको यहां कुछ आसान टिप्स दिए जा रहे हैं. इसके लिए आपको गीजर या किसी दूसरे डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Written By: Deepika Pandey
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-11 08:27:53

Water Tank Tips: सर्दी के मौसम में छत पर रखी पानी की टंकी का पानी बर्फ की तरह ठंडा हो जाता है. इससे नहाना तो दूर घर के छोटे-मोटे काम करना भी मुश्किल हो जाता है. सर्दी के मौसम में अक्सर लोग गर्म पानी से ही काम करना पसंद करते हैं. इसके लिए गीजर या इमर्शन रॉड का सहारा लेते हैं. हालांकि इस तरीके से बिजली का बिल बढ़ता है, जिससे जेब पर खासा असर पड़ता है. कई बार पानी गर्म करने वाले डिवाइस भी खराब हो जाते हैं. ऐसे में हम आपको एक आसान औप कम खर्चीला तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप छत पर रखी पानी की टंकी का पानी हल्का गर्म रख सकते हैं. आप बिना गीजर के भी आराम से सर्दी गुजार सकते हैं. गांव, पहाड़ों आदि में आज भी लोग ऐसे ही तरीके अपनाते हैं.

MORE NEWS