Water Tank Tips: सर्दी के मौसम में छत पर रखी पानी की टंकी का पानी बर्फ की तरह ठंडा हो जाता है. इससे नहाना तो दूर घर के छोटे-मोटे काम करना भी मुश्किल हो जाता है. सर्दी के मौसम में अक्सर लोग गर्म पानी से ही काम करना पसंद करते हैं. इसके लिए गीजर या इमर्शन रॉड का सहारा लेते हैं. हालांकि इस तरीके से बिजली का बिल बढ़ता है, जिससे जेब पर खासा असर पड़ता है. कई बार पानी गर्म करने वाले डिवाइस भी खराब हो जाते हैं. ऐसे में हम आपको एक आसान औप कम खर्चीला तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप छत पर रखी पानी की टंकी का पानी हल्का गर्म रख सकते हैं. आप बिना गीजर के भी आराम से सर्दी गुजार सकते हैं. गांव, पहाड़ों आदि में आज भी लोग ऐसे ही तरीके अपनाते हैं.
0