Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Royal Enfield Bullet: धक…धक…धक…करने वाली बुलेट है लोगों की पहली पसंद! पावर और परफॉर्मेंस का बेजोड़ संगम

Royal Enfield Bullet: धक…धक…धक…करने वाली बुलेट है लोगों की पहली पसंद! पावर और परफॉर्मेंस का बेजोड़ संगम

Royal Enfield Bullet: दमदार और शाही सवारी के तौर पर पहचाने जाने वाली बुलेट को बाइक का किंग कहा जाता है. यह राजशाही का गाड़ी अपने आप में अलग फील देती है. रॉयल इनफील्ड बाइक की दुनिया में एक अलग ही नाम है. पावर और परफॉर्मेंस का बेजोड़ कॉम्बिनेशन इस मोटरसाइकिल में देखने को मिलता है. भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है और ज्यादातर लोगों का एक सपना होता है कि वह इस बाइक की सवारी करे.

Last Updated: January 12, 2026 | 1:37 PM IST
Royal Enfield Bullet - Photo Gallery
1/7

रॉयल इनफील्ड कई वैरिएंट में उपलब्ध

रॉयल एनफील्ड अपने पुराने लुक में लोगों को एक बार फिर से वही क्लासिक टच देने जा रही है. बुलेट के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बड़े इंजन के साथ पेश किया है. यह बाइक रॉयल लुक के अलावा शानदार कलर भी ग्राहकों को देती है.

Royal Enfield Bullet - Photo Gallery
2/7

सादगी ने जीता दिल

अपने प्रीमियम लुक और बनावट की वजह से यह गाड़ी भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली बाइक में से एक है. बुलेट ने अपनी सादगी, मजबूत डिजाइन और भरोसेमंद प्रदर्शन से दुनिया भर के सवारों का दिल जीता है.

Royal Enfield Bullet - Photo Gallery
3/7

समय-समय पर हुआ बदलाव

बुलेट ने ब्रिटिश दौर में बने हाथ से खींचे गए ब्लूप्रिंट से लेकर भारतीय सेना के रेगिस्तानी अभियानों तक खुद को नए अवतार में ढाला है. इसने अपनी आत्मा कभी नहीं खोई. यही वजह है कि भारत में यह लोगों की ड्रीम बाइक रही है.

Royal Enfield Bullet - Photo Gallery
4/7

बेहतरीन परफार्मेंस देती है गाड़ी

पायलट लैंप्स, 3D विंग्ड बैज, हैंड-पेंटेड पिनस्ट्राइप्स और ‘टाइगर-आई’ इसमें चार चांद और लगा देते हैं. ऊंची सीट और बड़ी प्रेट्रोल टंकी इसकी अलग अंदाज का एक शानदार नमूना है. स्मूद और बेहतरीन परफॉर्मेंस से इस गाड़ी ने लोगों का दिल जीत लिया.

Royal Enfield Bullet - Photo Gallery
5/7

इंडिया में जल्द होगी लॉन्च

ग्लोबल मार्केट के लिए बुलेट 650 भी आने वाली है. इसको दो कलर कैनन ब्लैक और बैटलशिप ब्लू कलर विकल्प के तौर पर पेश किया गया. यूरोप में यह गाड़ी इसी साल से मिलने लगेगी लेकिन इंडिया में इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया.

Royal Enfield Bullet - Photo Gallery
6/7

बाइक की इतनी है कीमत

बुलेट 650 की कीमत यूके में तकरीबन 7.81 लाख रुपए, फ्रांस और जर्मनी में करीब 7.48 लाख रुपये और अमेरिका में लगभग इसे 6.65 लाख रुपए की कीमत तय की गई है. यह बाइक एनालॉग डायल के साथ डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले के साथ ग्राहकों को मिल रही है.

Royal Enfield Bullet - Photo Gallery
7/7

समय के साथ होता है बदलाव

रॉयल एनफील्ड ने साबित कर दिया कि कुछ चीजें कभी पुरानी नहीं होतीं. समय के साथ वे और भी बेहतर होती जाती हैं. अब इसी का इंतजार है कि इंडिया में यह बाइक कब लॉन्च होगी?

Home > Scroll Gallery > Royal Enfield Bullet: धक…धक…धक…करने वाली बुलेट है लोगों की पहली पसंद! पावर और परफॉर्मेंस का बेजोड़ संगम

Royal Enfield Bullet: धक…धक…धक…करने वाली बुलेट है लोगों की पहली पसंद! पावर और परफॉर्मेंस का बेजोड़ संगम

Royal Enfield Bullet: दमदार और शाही सवारी के तौर पर पहचाने जाने वाली बुलेट को बाइक का किंग कहा जाता है. यह राजशाही का गाड़ी अपने आप में अलग फील देती है.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 12, 2026 13:37:34 IST

Royal Enfield Bullet: दमदार और शाही सवारी के तौर पर पहचाने जाने वाली बुलेट को बाइक का किंग कहा जाता है. यह राजशाही का गाड़ी अपने आप में अलग फील देती है. रॉयल इनफील्ड बाइक की दुनिया में एक अलग ही नाम है. पावर और परफॉर्मेंस का बेजोड़ कॉम्बिनेशन इस मोटरसाइकिल में देखने को मिलता है. भारत में इसे काफी पसंद किया जाता है और ज्यादातर लोगों का एक सपना होता है कि वह इस बाइक की सवारी करे.

MORE NEWS