Vladimir Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 और 5 दिसंबर को भारत दौरे पर आने वाले हैं. लेकिन इस बार उनका यह दौरा बेहद खास होने वाला है. पुतिन जिस भी देश की यात्रा पर जाते हैं, नसे पहले उनकी कार वहां पहुंच जाती है. भारत दौरे पर भी वह अपनी कार लेकर आ रहे हैं. दिल्ली की सड़कों पर यात्रा करने के लिए वह अपनी इसी कार का इस्तेमाल करने वाले हैं. उनकी खास राष्ट्रपति कार Aurus Senat भी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. इसे दो पहियों वाला अभेद किला भी कहा जाता है. यह लिमोज़ीन 2018 से पुतिन की आधिकारिक गाड़ी है. पुतिन के साल 2018 में शपथ ग्रहण के दौरान इस कार का अनावरण किया गया था. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन जैसे कुछ नेताओं को रुस यह कार गिफ्ट के तौर पर दे चुका है.
0