Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Putin India Visit : कार नहीं चलता फिरता टैंक, पुतिन के सुरक्षा कवच के आगे…गोला, बारूद, ग्रेनेड सब बेकार; ऑरस सीनेट की खासियत के बारे में जानें सबकुछ!

Putin India Visit : कार नहीं चलता फिरता टैंक, पुतिन के सुरक्षा कवच के आगे…गोला, बारूद, ग्रेनेड सब बेकार; ऑरस सीनेट की खासियत के बारे में जानें सबकुछ!

Vladimir Putin India Visit: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 और 5 दिसंबर को भारत दौरे पर आने वाले हैं. लेकिन इस बार उनका यह दौरा बेहद खास होने वाला है. पुतिन जिस भी देश की यात्रा पर जाते हैं, नसे पहले उनकी कार वहां पहुंच जाती है. भारत दौरे पर भी वह अपनी कार लेकर आ रहे हैं. दिल्ली की सड़कों पर यात्रा करने के लिए वह अपनी इसी कार का इस्तेमाल करने वाले हैं. उनकी खास राष्ट्रपति कार Aurus Senat भी इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. इसे दो पहियों वाला अभेद किला भी कहा जाता है. यह लिमोज़ीन 2018 से पुतिन की आधिकारिक गाड़ी है. पुतिन के साल 2018 में शपथ ग्रहण के दौरान इस कार का अनावरण किया गया था. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन जैसे कुछ नेताओं को रुस यह कार गिफ्ट के तौर पर दे चुका है.

Last Updated: December 4, 2025 | 12:52 PM IST
Putin India Visit : कार नहीं चलता फिरता टैंक, पुतिन के सुरक्षा कवच के आगे…गोला, बारूद, ग्रेनेड सब बेकार; ऑरस सीनेट की खासियत के बारे में जानें सबकुछ! - Gallery Image
1/7

भारत दौरे पर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचने वाला है. यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब भारत और अमेरिका के संबंध में खटास आ गई है. पुतिन और पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान कई अहम मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं.

Putin India Visit : कार नहीं चलता फिरता टैंक, पुतिन के सुरक्षा कवच के आगे…गोला, बारूद, ग्रेनेड सब बेकार; ऑरस सीनेट की खासियत के बारे में जानें सबकुछ! - Gallery Image
2/7

पुतिन की अनोखी कार

यह लिमोजीन कार सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है. यह दमदार मशीनरी पर चलती है. कार में 4.4 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है. कुछ ही सेकंड में यह कार धुआंधार स्पीड पकड़ लेती हैं. फ्तार बढ़ने के बावजूद सुरक्षा और स्थिरता बरकरार रहती है. लंबी यात्रा के दौरान इसका इंजन काफी स्मूथ तरीके से चलता है.

Putin India Visit : कार नहीं चलता फिरता टैंक, पुतिन के सुरक्षा कवच के आगे…गोला, बारूद, ग्रेनेड सब बेकार; ऑरस सीनेट की खासियत के बारे में जानें सबकुछ! - Gallery Image
3/7

कैसी है Aurus Senat?

Aurus Senat का किसी आलीशान होटल की तरह लगती है. यह सबसे लक्जरी प्रेसिडेंशियल कारों में शामिल करते हैं. यात्रा के दौरान बाहर का शोर या तनाव भीतर बिल्कुल भी महसूस नहीं हो पाती है. Aurus Senat की असली पहचान इसकी सुरक्षा व्यवस्था है.

Putin India Visit : कार नहीं चलता फिरता टैंक, पुतिन के सुरक्षा कवच के आगे…गोला, बारूद, ग्रेनेड सब बेकार; ऑरस सीनेट की खासियत के बारे में जानें सबकुछ! - Gallery Image
4/7

बुलेटप्रूफ है पुतिन की कार

इस कार की बॉडी विशेष आर्मर्ड स्टील से बनी होती है. जिसके कारण गोलियों, ग्रेनेड और विस्फोसिटकों तक को यह कार झेल सकती है. पंचर या गोली लगने की स्थिति में भी कार लंबी दूरी तक चल सकती है. इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी सिस्टम संभावित खतरों को पहले ही पहचान लगती है. यह मिसाइल या ड्रोन हमलों के असर को भी कम कर सकती है.

Putin India Visit : कार नहीं चलता फिरता टैंक, पुतिन के सुरक्षा कवच के आगे…गोला, बारूद, ग्रेनेड सब बेकार; ऑरस सीनेट की खासियत के बारे में जानें सबकुछ! - Gallery Image
5/7

कैमिकल अटैक भी हो जाएगा फैल

यह कार एयर फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी से लैस है जो किसी भी केमिकल हमले की स्थिति में अंदर की हवा को साफ रखती है. जिसके कारण कैमिकल अटैक के बाद भी यह कार सुरक्षा प्रदान करती है.

Putin India Visit : कार नहीं चलता फिरता टैंक, पुतिन के सुरक्षा कवच के आगे…गोला, बारूद, ग्रेनेड सब बेकार; ऑरस सीनेट की खासियत के बारे में जानें सबकुछ! - Gallery Image
6/7

कार के शानदार फिचर्स

इस कार का इंजन 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 (हाइब्रिड-असिस्टेड), 598 hp. 6 सेकंड में 0–100 km/h, टॉप स्पीड 249 km/hr. 7 मीटर लंबा; VR10 बैलिस्टिक स्टैंडर्ड के हिसाब से आर्मर्ड. आर्मर गोलियों और ग्रेनेड धमाकों को झेल सकता है.

Putin India Visit : कार नहीं चलता फिरता टैंक, पुतिन के सुरक्षा कवच के आगे…गोला, बारूद, ग्रेनेड सब बेकार; ऑरस सीनेट की खासियत के बारे में जानें सबकुछ! - Gallery Image
7/7

कार की शानदार डिजाइन

इस कार की शानदार डिजाइन पूरी तरह से आधिकारिक यात्राओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. सड़क पर चलते ही यह कार अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है. यह कार पुतिन के सुरक्षा काफिले का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?