Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा का एलिगेंट लुक, स्लिट ड्रेस में देख आप भी हार बैठेंगे दिल, देखें वायरल फोटोज

सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा का एलिगेंट लुक, स्लिट ड्रेस में देख आप भी हार बैठेंगे दिल, देखें वायरल फोटोज

Sara tendulkar Elegant Look Viral: सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उनकी खूबसूरत तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. उनका हर स्टाइल फैंस को दीवाना बना जाता है. इसी क्रम में मुंबई में हुए एक इवेंट में भी उन्होंने फैंस का दिल जीता. इस दौरान सारा ने स्लिट ड्रेस पहन एलिगेंट लुक दिखाया. इस ड्रेस में उनका चांद का नूर देख फैंस दीवाने हो गए. इवेंट में उन्होंने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली.

Last Updated: January 8, 2026 | 12:25 PM IST
सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा का एलिगेंट लुक, स्लिट ड्रेस में देख आप भी हार बैठेंगे दिल, देखें वायरल फोटोज - Gallery Image
1/7

सारा तेंदुलकर का फैशन सेंस

सारा तेंदुलकर अपने पापा-मम्मी के साथ हर मौके पर पहुंचकर छा जाती हैं. यही नहीं, सारा कई ब्रांड्स के लिए काम करती हैं इसलिए भी उनको अलग-अलग इवेंट्स में स्पॉट किया जाता है. इस बार वो मुंबई में एक स्टोर की ओपनिंग के लिए स्लिट वाली ड्रेस पहनकर वो पहुंचीं. यहां वे रिबन कटती दिखीं. (Pic- @saratendulkar, saurabhgadgil_png)

सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा का एलिगेंट लुक, स्लिट ड्रेस में देख आप भी हार बैठेंगे दिल, देखें वायरल फोटोज - Gallery Image
2/7

सारा का पावरफुल ड्रेसिंग सेंस

28 वर्षीय सारा ने साल 2026 के पहले इवेंट में पहुंचकर फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने पावरफुल ड्रेसिंग सेंस में कई ऐसे एलिमेंट हैं जिनको ध्यान में रखकर कोई भी लड़की अपने लुक को खास बना सकती है. यदि आप किसी इवेंट में जाने वाली हैं तो आप सारा का ये लुक क्रिएट कर सकती हैं. आइए देखें उनकी वायरल तस्वीरें. (Pic- @saratendulkar, saurabhgadgil_png)

सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा का एलिगेंट लुक, स्लिट ड्रेस में देख आप भी हार बैठेंगे दिल, देखें वायरल फोटोज - Gallery Image
3/7

सारा की पसंद कपड़ों के रंगों में अलग

सारा की पसंद कपड़ों के रंगों में अलग है. इस इवेंट में भी सारा ने उन रंग को चुना जो उन्हें यूनिक बना रहा है. इवेंट में वे ग्रीन कलर का लाइट शेड वाला आउटफिट पहनी दिखीं, जो उनकी फेयर स्किन टोन पर सूट कर रहा है. साथ में ड्रेस का डिजाइन भी ऐसा रखा गया की लुक में एलिगंस ऐड हो गया. (Pic- @saratendulkar, saurabhgadgil_png)

सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा का एलिगेंट लुक, स्लिट ड्रेस में देख आप भी हार बैठेंगे दिल, देखें वायरल फोटोज - Gallery Image
4/7

सारा की ड्रेस की खासियत

यह फैब्रिक बहुत स्मूथ टेक्सचर और नैचुरल शाइन वाला होता है, जिससे लुक खुद ही अट्रैक्टिव बन जाता है. इस कपड़े की चमक से लुक की ब्यूटी एन्हांस होती है जिससे आउटफिट रिच और लग्जरी लगता है. तभी ड्रेसेस में स्ले करने के लिए एक्ट्रेस भी अक्सर साटन की ड्रेस पहनी दिखती हैं. (Pic- @saratendulkar, saurabhgadgil_png)

सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा का एलिगेंट लुक, स्लिट ड्रेस में देख आप भी हार बैठेंगे दिल, देखें वायरल फोटोज - Gallery Image
5/7

सारा का वन शोल्डर वाला स्टाइल लुक

सारा का वन शोल्डर वाला स्टाइल लुक को ट्रेंडी और परफेक्ट बना रहा है. वन शोल्डर डिजाइन से सारा के कंधे और कॉलरबोन की खूबसूरती उभरती हुई नजर आई और लुक ग्रेसफुल बन गया. तभी वो बिना ज्यादा एफर्ट डाले भी क्लासी और इवेंट रेडी दिख रही हैं. (Pic- @saratendulkar, saurabhgadgil_png)

सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा का एलिगेंट लुक, स्लिट ड्रेस में देख आप भी हार बैठेंगे दिल, देखें वायरल फोटोज - Gallery Image
6/7

सारा तेंदुलकर की प्लेन ड्रेस

सारा तेंदुलकर की प्लेन ड्रेस भी मॉडर्न और कॉन्फिडेंट अपील देती दिख रही है. ड्रेस के बॉडी फिटेड डिजाइन की वजह से चलते वक्त होने वाली परेशानी को भी स्लिट खत्म कर देता है. इस इवेंट की सारी लाइमलाइट उन्होंने अपने नाम कर ली. (Pic- @saratendulkar, saurabhgadgil_png)

सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा का एलिगेंट लुक, स्लिट ड्रेस में देख आप भी हार बैठेंगे दिल, देखें वायरल फोटोज - Gallery Image
7/7

सारा ने गले में गोल्ड की चेन पहनी

सचिन की लाडली सारा ने गले में गोल्ड की चेन पहनी जिसपर वाइट पर्ल लगे हैं. मिनिमल नेकपीस सारा की ड्रेस के साथ ट्यून कर रहा है. हाथ में भी डीवा ने पतली चेन वाला ब्रेसलेट पहना जिसपर डायमंड लगे हैं और मिनटों में छा गईं. (Pic- @saratendulkar, saurabhgadgil_png)

Home > Scroll Gallery > सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा का एलिगेंट लुक, स्लिट ड्रेस में देख आप भी हार बैठेंगे दिल, देखें वायरल फोटोज

सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा का एलिगेंट लुक, स्लिट ड्रेस में देख आप भी हार बैठेंगे दिल, देखें वायरल फोटोज

Sara tendulkar Elegant Look Viral: सारा तेंदुलकर की खूबसूरत तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. उनका हर स्टाइल फैंस को दीवाना बना जाता है. इसी क्रम में मुंबई में हुए एक इवेंट में भी उन्होंने फैंस का दिल जीता. इस दौरान सारा ने स्लिट ड्रेस पहन एलिगेंट लुक दिखाया. देखें उनकी वायरल तस्वीरें-

Written By: Lalit Kumar
Edited By: Chhaya Sharma
Last Updated: 2026-01-08 14:25:08

Sara tendulkar Elegant Look Viral: सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उनकी खूबसूरत तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. उनका हर स्टाइल फैंस को दीवाना बना जाता है. इसी क्रम में मुंबई में हुए एक इवेंट में भी उन्होंने फैंस का दिल जीता. इस दौरान सारा ने स्लिट ड्रेस पहन एलिगेंट लुक दिखाया. इस ड्रेस में उनका चांद का नूर देख फैंस दीवाने हो गए. इवेंट में उन्होंने सारी लाइमलाइट अपने नाम कर ली.

MORE NEWS