Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • साड़ी छोड़ रामायण की ‘सीता’ ने पहनी बिकिनी, ट्रोलर्स ने छेड़ी जंग; बोले- ‘ये भी औरों का तरह…’

साड़ी छोड़ रामायण की ‘सीता’ ने पहनी बिकिनी, ट्रोलर्स ने छेड़ी जंग; बोले- ‘ये भी औरों का तरह…’

Sai Pallavi In Bikini : साउथ एक्ट्रेस उन चंद हीरोइनों की लिस्ट में शुमार हैं, जो अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपनी सादगी से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है. विवादों से उनका कोई दूर-दूर का नाता नहीं है, लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस एक बड़े विवाद में घिर गई हैं. दरअसल बात बस इतनी सी है कि उन्होंने अपने वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी है.

Last Updated: September 25, 2025 | 8:41 AM IST
image (4) - Photo Gallery
2/9

बहन संग वेकेशन के मजे ले रही एक्ट्रेस

इन दिनों एक्ट्रेस साई पल्लवी विवादों में घिरी हुई हैं. एक्ट्रेस हाल ही में अपनी बहन के साथ वेकेशन पर गई थीं. समुंद्र किनारे वह खुलकर बिकिनी में अपनी छुट्टियों का मजा लेते नजर आ रही हैं.

image (5) - Photo Gallery
3/9

साई पल्लवी ने शेयर की बिकिनी में तस्वीरें

वैसे इनमें कोई विवाद वाली बात नहीं है. एक लड़की अपनी मर्जी से बिकिनी में समुंद्र में मजा ले रही है, लेकिन कुछ यूजर्स से यह बर्दाशत नहीं हुआ. उन्होंने साई पल्लवी को निशाने पर ले लिया.

image (6) - Photo Gallery
4/9

समुंद्र किनारे एक्ट्रेस का जलवा

दरअसल साई पल्लवी अपनी बहन पूजा कन्नन के साथ छुट्टियां बिताने गई हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया.

image (7) - Photo Gallery
5/9

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

साई पल्लवी ने अपनी बहन के साथ इन तस्वीरों को शेयर कर लिखा- बीच हाई #सनकिस्ड. फिर जैसे ही यह तस्वीरें वायरल हुईं, एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गई. इसका कारण था कि वह दोनों तस्वीरों में बिकिनी पहने हुए थीं.

image (8) - Photo Gallery
6/9

ट्रोलर्स के निशाने पर एक्ट्रेस

ट्रोलर्स ने तस्वीरों पर कमेंट की बरसात कर दी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- तो ऑनस्क्रीन पारंपरिक साई पल्लवी वास्तविक जीवन में बिकनी पहनती हैं.

image (9) - Photo Gallery
7/9

बचाव में नजर आए फैन्स

हालांकि लोग उनके बचाव में भी खड़े नजर आए. एक यूजर ने लिखा- ये मिस पल्लवी की इच्छा है कि वो क्या पहनना चाहती हैं. आप पानी के अंदर क्या पहनना चाहती हैं? साड़ी? आइए.

image (10) - Photo Gallery
8/9

सई पल्लवी की खूबसूरत तस्वीरें

साई पल्लवी अक्सर सिंपल लुक और बिना मेकअप लुक में पर्दे पर कहर ढ़ाती हैं. ऐसे में लोग उन्हें बिकिनी में देख हैरान रह गए हैं. इसी कारण कुछ लोगों ने उन्हें विवादों में भी घेरने की कोशिश की है.

image (12) - Photo Gallery
9/9

माता सीता का किरदार निभाएंगी एक्ट्रेस

बता दें कि साई पल्लवी जल्द रणबीर कपूर के साथ रामायण में नजर आने वाली हैं. वह नितेश तिवारी की 'रामायणम्' में माता सीता का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी.