Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Sara Arjun ने फिल्म Dhurandhar में काम करने के लिए ली 1 करोड़ रुपये फीस! मुंबई में है 12 करोड़ का घर, जानें एक्ट्रेस की नेटवर्थ

Sara Arjun ने फिल्म Dhurandhar में काम करने के लिए ली 1 करोड़ रुपये फीस! मुंबई में है 12 करोड़ का घर, जानें एक्ट्रेस की नेटवर्थ

Film Dhurandhar Actress Sara Arjun: आज थिएटर्स पर तहलका मचा रही फिल्म “धुरंधर” की एक्ट्रेस सारा अर्जुन काफी ज्यादा चर्चा में हैं, एक्ट्रेस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती दिख रही हैं. फिल्म में उनका लुक बेहद जबरदस्त लग रहा है. सोशल मीडिया पर लोग अब सारा अर्जुन की खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं. चलिए देखते हैं यहां देखते हैं सारा अर्जुन बेहद खूबसूरत तस्वीरें, जिन्हें देख फैंस हार बैठे है अपना दिल और जानते हैं यहां एक्ट्रेस की नटवर्थ और उनसे जुड़ी कुछ बातों के बारे में

Last Updated: December 5, 2025 | 10:19 PM IST
Sara Arjun is 20 years old - Photo Gallery
2/10

20 की उम्र है सारा अर्जुन

एक्ट्रेस सारा अर्जुन की उम्र सिर्फ 20 साल है और उन्होंने अपनी सादगी से सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया है. एक्ट्रेस की तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं और तहलका मचा रही हैं.

Sara Arjun is the richest child artist in the country - Photo Gallery
4/10

सारा अर्जुन है देश की सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट

बेहद मेहनत और लगन के साथ सारा अर्जुन देश की सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक बन गईं थी. सारा अपने अब तक के करियर में 100 से ज्यादा ऐड फिल्में कर चुकी हैं.

Sara Arjun entered films at the age of 6. - Photo Gallery
5/10

6 साल की उम्र में रखा था सारा अर्जुन ने फिल्मों में कदम

सारा अर्जुन 6 साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रखा था. एक्ट्रेस ने देवा थिरुमगल में नीला का रोल निभाया था. इसके बाद सारा अर्जुन ने तमिल सुपरस्टार विक्रम के साथ भी काम किया है.

Sara Arjun has also worked in a Bollywood film. - Photo Gallery
6/10

सारा अर्जुन ने किया है बॉलीवुड फिल्म में भी काम

इसके अलावा सारा ने बॉलीवुड फिल्म एक थी डायन, सैवम, सांड की आंख और पोन्नियिन सेलवन जैसी फिल्मों में भी काम किया है. पॉपुलर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में सारा ने ऐश्वर्या राय के बचपन का किरदार निभाया, जो लोगों को बोहद पसंद आया था. इस फिल्म सेसारा अर्जुन को वर्ल्डवाइड पहचान मिल थी.

Sara Arjun's father is a well-known South and Bollywood actor. - Photo Gallery
7/10

सारा अर्जुन के पिता है साउथ और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर

सारा अर्जुन फिल्मी बैकग्राउंड से आती है, उनके पिता राज अर्जुन साउथ और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं और बेहद ज्यादा टैलेंटेड हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में एक से बड़कर एक फिल्मों में काम किया हैं, लोग उनकी अदाकारी को काफी पसंद करते हैं.

Sara is playing an important role opposite Ranveer Singh. - Photo Gallery
8/10

रणवीर सिंह के साथ सारा निभा रही है अहम रोल

भले ही सारा में अभी तक किसी भी फिल्मे में लीड रोल ना किया हो, लेकिन वो अब सारा अर्जुन रणवीर सिंह के साथ स्टारर बिग-बजट फिल्म धुरंधर में नजर आ रही हैं और इस फिल्म में बेहद अहम किरदार निभा रही हैं.

Sara Arjun's acting is coming in the film "Dhurandhar" - Photo Gallery
9/10

फिल्म “धुरंधर” में आ रही है सारा अर्जुन की अदाकारी

फिल्म “धुरंधर” में सारा अर्जुन, रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं और फैंस को फिल्म में एक्ट्रेस की अदाकारी में काफी पसंद आ रही है. साथ ही लोग उनके लुक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

What is Sara Arjun's net worth? - Photo Gallery
10/10

कितनी है सारा अर्जुन की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, सारा अर्जुन का मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक लग्जरी 2 BHK अपार्टमेंट है. एक्ट्रेस के फ्लैट की कीमत 12 करोड़ बताई जा रही है. सारा अर्जुन की नेटवर्थ की बात करें तो, उनकी टोटल नेटवर्थ 10 करोड़ रुपये है. धुरंधर के लिए सारा अर्जुन ने 1 करोड़ रुपये फीस ली है.