0
Sara Khan Krish Pathak Wedding: बिदाई फेम सारा खान और मशहूर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक ने इस साल अक्टूबर में कोर्ट मैरिज की थी. अब, इस कपल ने शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को पारंपरिक तरीके से शादी कर ली है. सारा और कृष ने हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से शादी की. पहले, कपल ने निकाह सेरेमनी की, जिसके बाद हिंदू रीति-रिवाजों से शादी हुई. कपल ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. आइए विस्तार से देखें.