Sarva Pitru Amavasya 2025: हिंदू धर्म में अमावस्या का खास महत्व है. इस महीने की अमावस्या तिथि को पितरों की तिथि के नाम से भी जाना जाता है. माना जाता है कि इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है. सर्वपितृ अमावस्या तिथि पर स्नान करने से लोगों को शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस तिथि को पितरों के तर्पण के लिए शुभ तौर पर देखा जाता है. पितरों का पिंडदान, श्राद्ध कर्म और तर्पण इस दिन किया जाता है. साथ ही इसे पितरों की विदाई का दिन भी कहा जाता है. ऐसा करने से घर-परिवार पर पितरों का आशीर्वाद बना रहता है.