Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • शाहरुख खान का दिल्ली वाला स्वाद- छोले-भटूरे से कबाब तक, ये हैं किंग खान की फेवरेट खाने की जगहें

शाहरुख खान का दिल्ली वाला स्वाद- छोले-भटूरे से कबाब तक, ये हैं किंग खान की फेवरेट खाने की जगहें

Shah Rukh Khan Delhi Food Spots: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भले ही मुंबई में रहते हों, लेकिन उनका दिल आज भी दिल्ली की गलियों में बसता है. अपने स्टूडेंट दिनों की यादों और दिल्ली के स्ट्रीट फूड से जुड़ाव के चलते शाहरुख आज भी यहां की कुछ खास खाने की जगहों को बेहद पसंद करते हैं. कई इंटरव्यू और इवेंट्स में वह अपनी पसंदीदा दिल्ली की दुकानों के बारे में बात कर चुके हैं. आइए जानते हैें,उनके बारे में.

Last Updated: January 4, 2026 | 1:53 PM IST
vergreen Sweets Green Park - Photo Gallery
1/4

एवरग्रीन स्वीट्स, ग्रीन पार्क

शाहरुख खान को ग्रीन पार्क की एवरग्रीन स्वीट्स के छोले-भटूरे बेहद पसंद हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि कॉलेज के दिनों में वह यहां आकर छोले-भटूरे खाया करते थे. आज भी उनके फैंस सिर्फ शाहरुख की पसंद के चलते यहां पहुंचते हैं.

Moolchand Paratha, Lajpat Nagar - Photo Gallery
2/4

मूलचंद परांठा, लाजपत नगर

दिल्ली का मशहूर मूलचंद परांठा भी शाहरुख की फेवरेट लिस्ट में शामिल है. मक्खन से भरपुर आलू और पनीर के पराठे,दिल्ली का ये स्ट्रीट फूड आज भी शाहरुख खान को उनकी जड़ों से जोड़े रखता है और फूड लवर्स के लिए ये जगहें किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं हैं.

De Paul’s, Connaught Place - Photo Gallery
3/4

डीपॉल्स, कनॉट प्लेस

कनॉट प्लेस का डीपॉल्स कैफे शाहरुख के शुरुआती दिनों की यादों से जुड़ा है. यहां की कॉफी और स्नैक्स उन्हें खास तौर पर पसंद हैं. सोशल मीडिया पर आज भी यह जगह उनकी वजह से चर्चा में रहती है.

Karim’s, Jama Masjid - Photo Gallery
4/4

करीम्स, जामा मस्जिद

पुरानी दिल्ली का करीम्स भी शाहरुख की पसंदीदा जगहों में शामिल है. जामा मस्जिद के पास मौजूद इस रेस्टोरेंट के कबाब और बिरयानी का जिक्र वह कई मंचों पर कर चुके हैं.

 

Home > Scroll Gallery > शाहरुख खान का दिल्ली वाला स्वाद- छोले-भटूरे से कबाब तक, ये हैं किंग खान की फेवरेट खाने की जगहें

Archives

More News