Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • शाहिद और फरीदा जलाल की गालियों पर मचा बवाल, डायरेक्टर विशाल ने किया बचाव

शाहिद और फरीदा जलाल की गालियों पर मचा बवाल, डायरेक्टर विशाल ने किया बचाव

विशाल भारद्वाज की नई फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर आते ही विवादों में घिर गया है क्योंकि इसमें कलाकारों को गालियां देते हुए दिखाया गया है. 

Last Updated: January 22, 2026 | 5:45 PM IST
The explosive trailer of Vishal Bhardwaj's film 'O Romeo' - Photo Gallery
1/5

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ रोमियो' का धमाकेदार ट्रेलर

मशहूर फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज एक बार फिर चर्चा में है. उनकी आने वाली फिल्म 'ओ रोमियो' (O' Romeo) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. ट्रेलर में फिल्म की डार्क कॉमेडी और सस्पेंस की झलक साफ़ दिखाई दे रही है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे है.

Shahid Kapoor and Farida Jalal's abusive scene - Photo Gallery
2/5

शाहिद कपूर और फरीदा जलाल का गाली वाला सीन

इस ट्रेलर में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात शाहिद कपूर और दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल का अंदाज है. फिल्म के कुछ दृश्यों में इन दोनों कलाकारों को गालियां देते हुए दिखाया गया है. खासकर फरीदा जलाल, जिन्हें हमेशा पर्दे पर एक ममतामयी मां या दादी के रूप में देखा गया है, उनका यह 'गाली वाला' अवतार फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला रहा है. सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर नई बहस छिड़ गई है.

Director Vishal Bhardwaj defended the abuses - Photo Gallery
3/5

डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने किया गालियों का बचाव

ट्रेलर में गालियों के इस्तेमाल पर जब सवाल उठे, तो डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने फिल्म में ऐसी भाषा के इस्तेमाल का पूरी तरह से बचाव किया है. विशाल का तर्क है कि जब कोई किरदार बहुत गुस्से में होता है या गहरी भावनाओं से गुजर रहा होता है, तो वह आम बोलचाल की भाषा का ही इस्तेमाल करता है. उनके अनुसार, यह फिल्म की कहानी की मांग थी.

Vishal on using 'beep' - Photo Gallery
4/5

'बीप' के इस्तेमाल पर विशाल

विशाल भारद्वाज ने फिल्मों में गालियों की जगह इस्तेमाल होने वाले 'बीप' (Beep) साउंड का भी विरोध किया. उनका मानना है कि 'बीप' लगाने से फिल्म देखने का मजा किरकिरा हो जाता है.

How is the reaction of people? - Photo Gallery
5/5

कैसा है लोगों का रिएक्शन?

फरीदा जलाल जैसी सीनियर एक्ट्रेस ने पर्दे पर गाली दी है. लोग उनकी हमेशा से एक 'प्यारी मां' वाली छवि देखते आए है, इसलिए उनका यह रूप चौंकाने वाला है.

Home > Scroll Gallery > शाहिद और फरीदा जलाल की गालियों पर मचा बवाल, डायरेक्टर विशाल ने किया बचाव

शाहिद और फरीदा जलाल की गालियों पर मचा बवाल, डायरेक्टर विशाल ने किया बचाव

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ रोमियो' के ट्रेलर में शाहिद कपूर और फरीदा जलाल द्वारा गालियां देने पर विवाद छिड़ गया है. इस पर डायरेक्टर ने गालियों का बचाव करते हुए कहा कि किरदारों की भावनाओं को असली दिखाने के लिए ऐसी भाषा जरूरी है और फिल्मों में 'बीप' से मजा खराब होता है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: January 22, 2026 17:45:38 IST

Mobile Ads 1x1

विशाल भारद्वाज की नई फिल्म ‘ओ रोमियो’ का ट्रेलर आते ही विवादों में घिर गया है क्योंकि इसमें कलाकारों को गालियां देते हुए दिखाया गया है. 

MORE NEWS