स्कूल रोमांस से लेकर शादी की शहनाई तक… बिजनेसमैन की बेटी के प्यार में कैसे पड़े शार्दुल ठाकुर, पढ़ें लव स्टोरी
Shardul Thakur Love Story: विश्व भर के ज्यादातर क्रिकेटरों अक्सर अपनी परफॉरमेंस से ज्यादा फैमिली को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. ज्यादातर क्रिकेटर्स की पत्नियां एक्ट्रेस, मॉडल या बिजनेसवुमन हैं. इस मामले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की वाइफ भी किसी से कम नहीं हैं. जहां एक तरफ शार्दुल ठाकुर क्रिकेट के मैदान पर दुश्मन टीम को कड़ी टक्कर देते हैं, तो दूसरी ओर उनकी वाइफ मिताली पारुलकर (Mittali Parulkar) बिजनेस में बड़े-बड़े लोगों को चुनौती देती हैं. शार्दुल की पत्नी मिताली पारुलकर बिजनेसवुमन होने के साथ ही ग्लैमरस भी हैं. खूबसूरती के मामले में मिताली पारुलकर बॉलीवुड के एक्ट्रेस को भी टक्कर देती हैं. शार्दुल और मिताली की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी जैसी है, जिसमें दोनों ने लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी कर ली. पढ़ें शार्दुल ठाकुर की दिलचस्प लव स्टोरी…
कैसे हुई मुलाकात?
शार्दुल ठाकुर की लव स्टोरी मुंबई में उनके स्कूल से शुरू हुई, जहां पर पहली बार उनकी मुलाकात मिताली पारुलकर से हुई. पहले दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई.
कई सालों तक डेटिंग
स्कूल के दिनों में शार्दुल ठाकुर चोरी-छिपे मिताली को देखते थे और उनके साथ रहने के बहाने ढूंढते थे. उन दोनों की दोस्ती प्यार भरे मिठास में बदल गई, जिसके बाद दोनों ने सालों तक डेटिंग. उन्होंने अपने रिलेशनशिप को लंबे समय तक प्राइवेट रखा.
कब हुई सगाई?
कई सालों तक डेटिंग के बाद शार्दुल ठाकुर ने नवंबर 2021 में मुंबई में एक सगाई समारोह में मिताली पारुलकर को प्रपोज किया. इस इवेंट में रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी भी शामिल हुए थे.
शार्दुल-मिताली की शादी
27 फरवरी 2023 को मुंबई के कर्जत में आयोजित एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन शादी समारोह में शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर ने शादी कर ली. उन्होंने मराठी शैली में सभी रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई. उनकी शादी में रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल जैसे कई स्टार खिलाड़ी शामिल हुए.
दिसंबर 2025 में बने माता-पिता
पिछले साल ही दिसंबर में शार्दुल ठाकुर और मिताली राज माता-पिता बने. मिताली पारुलकर ने बेटे को जन्म दिया है. नए साल से ठीक पहले बेटे के जन्म से परिवार की खुशी काफी ज्यादा बढ़ गई.
कौन हैं मिताली पारुलकर?
मिताली पारुलकर एक जाने-माने कारोबारी की बेटी हैं. अपने स्किल के दम पर मिताली आज एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन बन चुकी है, जो करोड़ों का कारोबार संभाल रही हैं. फरवरी 2020 में मिताली ने अपनी खुद की बेकरी शुरू की थी, जो काफी कम समय में लोगों की फेवरेट बेकरी बन गई. मिताली की बेकरी लग्जरी बेकर्स के नाम से जानी जाती है.
शार्दुल ठाकुर का करियर
शार्दुल ठाकुर भारत के स्टार ऑलराउंडर हैं. वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 95 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेलीं. शार्दुल ठाकुर IPL 2026 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते दिखाई देंगे.