Shikhar Dhawan Fiance Sophie Shine: धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन के सिर पर एक बार फिर सहरा बंधने जा रही है. भारतीय क्रिकेट में गब्बर के नाम से मशहूर खिलाड़ी शिखर धवन ने हाल ही में अपनी लव पार्टनर सोफी शाइन से सगाई की है. क्रिकेटर ने अपने फैन्स और दुनिया को खुद इस खुशखबरी के बारे में जानकारी दी. यह अलग बात है कि शिखर और सोफी के रिश्तों की जानकारी सिर्फ परिवार और करीबी लोगों को ही थी. इस कपल लव स्टोरी कैमरों से दूर शुरू हुई. बताया जाता है कि शिखर और सोफी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस फोटो स्टोरी में हम आपको देंगे सोफी और शिखर के बारे में हर जानकारी.
0