Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Shikhar Dhawan Fiance Sophie Shine: कौन हैं सोफी जिनकी बन गई शिखर धवन के साथ जोड़ी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Shikhar Dhawan Fiance Sophie Shine: कौन हैं सोफी जिनकी बन गई शिखर धवन के साथ जोड़ी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Shikhar Dhawan Fiance Sophie Shine: धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन के सिर पर एक बार फिर सहरा बंधने जा रही है. भारतीय क्रिकेट में गब्बर के नाम से मशहूर खिलाड़ी शिखर धवन ने हाल ही में अपनी लव पार्टनर सोफी शाइन से सगाई की है. क्रिकेटर ने अपने फैन्स और दुनिया को खुद इस खुशखबरी के बारे में जानकारी दी. यह अलग बात है कि शिखर और सोफी के रिश्तों की जानकारी सिर्फ परिवार और करीबी लोगों को ही थी. इस कपल लव स्टोरी कैमरों से दूर शुरू हुई. बताया जाता है कि शिखर और सोफी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस फोटो स्टोरी में हम आपको देंगे सोफी और शिखर के बारे में हर जानकारी.

Last Updated: January 12, 2026 | 10:05 PM IST
When Sophie and Shikhar Dhawan meet - Photo Gallery
1/9

कब हुई थी सोफी-शिखर धवन की मुलाकात

बताया जाता है कि शिखर धवन और सोफी शाइन की पहली बार कुछ साल पहले दुबई के रेस्तरां में हुई थी. सोफी क्रिकेटर शिखर धवन का अच्छी तरह जानती थी. खासतौर से बतौर क्रिकेट सोफी को शिखर धवन अच्छे लगते थे.

Sophie Shine first seen publicly in 2024 - Photo Gallery
2/9

2024 में नजर आईं थी सार्वजनिक रूप से

वर्ष 2024 में सोफी शाइन को पहली बार सार्वजनिक रूप से देखा गया था, जब वह पंजाब किंग्स के मैचों में और बाद में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नजर आईं. उस दौरान भी शिखर के साथ रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ीं. वहीं, शिखर और सोफी ने बड़ी ही समझदारी से अपने रिश्ते जाहिर नहीं होने दिया.

Who is Sophie Shine - Photo Gallery
3/9

कौन हैं सोफी शाइन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोफी शाइन एक आयरिश प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं. उनके पास अबू धाबी, UAE में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर भी काम करने का अनुभव है.

When Sophie Shine and Shikhar Dhawan marriage - Photo Gallery
4/9

कब हो सकती है शिखर-सोफी  की शादी?

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ पहले हुई बातचीत में कपल के करीबी का दावा है कि शिखर और सोफी की शादी फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में कहीं होंगी.

wedding turned into a mega event - Photo Gallery
5/9

मेगा इवेंट में तब्दील होगी दोनों की शादी?

जानकारों का कहना है कि शिखर और सोफी की शादी में क्रिकेट, मीडिया और बिजनेस की दुनिया के लोग भी शामिल हो सकते हैं. इसमें क्रिकेट जगत की हस्तियां तो होंगीं ही साथ ही बॉलीवुड के कलाकार भी आमंत्रित होंगे.

Sophie's net worth - Photo Gallery
6/9

कितनी है सोफी की नेटवर्थ

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले शिखर धवन (Shikhar Dhawan total estimated net worth) की कुल नेटवर्थ 125 करोड़ रुपये के आस-पास है, जबकि सोफी की नेटवर्थ 1 करोड़ 20 लाख रुपये से कुछ अधिक है.

Where did Sophie Shine study - Photo Gallery
7/9

सोफी शाइन ने कहां से की है पढ़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोफी शाइन ने लाइमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट किया है. सोफी ने कैसलरॉय कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद मार्केटिंग और मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है.

Relationship revealed in June 2025 - Photo Gallery
8/9

जून, 2025 में हुआ था रिश्ते का खुलासा

सोफी ने जून 2025 में सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. इसके साथ ही उन्होंने कई मजेदार रील्स भी बनाई थीं.

Shikhar got divorced in 2023 - Photo Gallery
9/9

शिखर का 2023 में हुआ था तलाक

शिखर धवन की पहली शादी भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई महिला आयशा मुखर्जी से साल 2012 में हुई थी. 10 साल के लंबे साथ के बाद उनका तलाक 2023 में हुआ. इसके बाद से शिखर अकेले थे.

Home > Scroll Gallery > Shikhar Dhawan Fiance Sophie Shine: कौन हैं सोफी जिनकी बन गई शिखर धवन के साथ जोड़ी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Shikhar Dhawan Fiance Sophie Shine: कौन हैं सोफी जिनकी बन गई शिखर धवन के साथ जोड़ी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Shikhar Dhawan Fiance Sophie Shine: क्रिकेटर शिखर धवन और अबू धाबी, UAE में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट के तौर काम करने वाली गर्लफ्रेंड सोफी ने सगाई कर ली है. यहां देखें कपल की खूबसूरत तस्वीरें

Written By: JP YADAV
Last Updated: January 12, 2026 22:05:45 IST

Shikhar Dhawan Fiance Sophie Shine: धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन के सिर पर एक बार फिर सहरा बंधने जा रही है. भारतीय क्रिकेट में गब्बर के नाम से मशहूर खिलाड़ी शिखर धवन ने हाल ही में अपनी लव पार्टनर सोफी शाइन से सगाई की है. क्रिकेटर ने अपने फैन्स और दुनिया को खुद इस खुशखबरी के बारे में जानकारी दी. यह अलग बात है कि शिखर और सोफी के रिश्तों की जानकारी सिर्फ परिवार और करीबी लोगों को ही थी. इस कपल लव स्टोरी कैमरों से दूर शुरू हुई. बताया जाता है कि शिखर और सोफी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इस फोटो स्टोरी में हम आपको देंगे सोफी और शिखर के बारे में हर जानकारी.

MORE NEWS