Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • जल्द ‘गब्बर’ के घर गूंजेगी शहनाई, फरवरी में लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से शादी करेंगे शिखर धवन

जल्द ‘गब्बर’ के घर गूंजेगी शहनाई, फरवरी में लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से शादी करेंगे शिखर धवन

Shikhar Dhawan Marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन उर्फ गब्बर अगले महीने  शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वे अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से फरवरी में शादी करेंगे. ये हाई-प्रोफाइल शादी दिल्ली-एनसीआर में होगी. इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. खबरों की मानें तो फरवरी के तीसरे हफ्ते में कपल शादी करेगा. उम्मीद है कि इस शादी में बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां शामिल हो सकती हैं. 

Last Updated: January 5, 2026 | 9:26 PM IST
Who is Shikhar Dhawans GF Sophi Shine - Photo Gallery
1/5

Shikhar Dhawan marriage

शिखर धवन और सोफी ने अब तक आधिकारिक रूप से अपनी शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन पता चला है कि शिखर धवन अपनी शादी की तैयारियां खुद ही कर रहे हैं. उनके करीबियों का कहना है कि शिखर इस शादी से अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं.

Shikhar Dhawan GF Sophie Shine - Photo Gallery
2/5

Shophie Shine

बता दें कि सोफी शाइन मूल रूप से आयरलैंड की रहने वाली हैं. वे शिखर के निजी और प्रोफेशनल जीवन में भी हाथ बंटा रही हैं. शोफी वर्तमान में शिखर धवन फाउंडेशन की प्रमुख हैं, जो धवन के Da One Sports ग्रुप की चैरिटी विंग है. वे 1 साल से ज्यादा समय से साथ हैं. दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर हैं.

Shikhar Dhawan Love Story - Photo Gallery
3/5

Shikha Sophie Love Story

शिखर और सोफी की प्रेम कहानी कुछ सालों पहले ही शुरू हुई. खबरों की मानें, तो दोनों की मुलाकात दुबई में हुई थी. दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर प्यार में बदल गई.

Shikhar Dhawan Sophie shine in ICC - Photo Gallery
4/5

Shikhar Sophie

सोफी को पहली बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान स्टैंड्स में शिखर के साथ देखा गया था. इसके बाद से ही दोनों के रिश्तों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं. सोफी IPL 2024 के दौरान भी पंजाब किंग्स के मैचों में आई थीं और शिखर को सपोर्ट कर उनका हौसला बढ़ाया था.

Shikhar Dhawan Ex Wife and Son - Photo Gallery
5/5

Shikhar Dhawan Ex Wife and Son

बता दें कि शिखर धवन की एक्स वाइफ आयशा मुखर्जी हैं. 2023 में शिखर और आयशा का तलाक हो गया था. उनका एक बेटा है, जिसका नाम जोरावर है. जोरावर का जन्म 2014 में हुआ था. खबरों की मानें तो शिखर धवन लंबे समय से अपने बेटे से नहीं मिल पाए हैं. आयशा ने शिखर धवन से दूसरी शादी की थी. उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं. वहीं अब शिखर धवन भी दूसरी शादी करने जा रहे हैं. आयशा मुखर्जी भारतीय मूल की ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं.

 

Home > Scroll Gallery > जल्द ‘गब्बर’ के घर गूंजेगी शहनाई, फरवरी में लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से शादी करेंगे शिखर धवन

Archives

More News