Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Iyer vs Ishan: श्रेयस अय्यर या ईशान किशन… T20 में किसके नंबर दमदार? यहां देखें आंकड़े

Iyer vs Ishan: श्रेयस अय्यर या ईशान किशन… T20 में किसके नंबर दमदार? यहां देखें आंकड़े

Shreyas Iyer vs Ishan Kishan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज के शुरुआती मैचों में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन तीसरे नंबर पर खेलते दिखाई देंगे, जो लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. वहीं, 3 सालों बाद टी20 टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर को अभी भी इंतजार करना होगा. श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती 3 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है, जबकि ईशान किशन को वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में मौका मिला है. ऐसे में ईशान किशन को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में प्लेइंग-11 में मौका दिया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि श्रेयस अय्यर और ईशान किशन में से टी20 में किसके आंकड़े अच्छे हैं?

Last Updated: January 21, 2026 | 2:10 PM IST
Iyer vs Ishan - Photo Gallery
1/6

ईशान बनाम अय्यर

ईशान किशन ने अभी तक भारत के लिए 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान ईशान के बल्ले से 32 पारियों में 25.7 की औसत से 796 रन निकले हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें 47 पारियों में 1,104 रन बनाए हैं. हालांकि अगर सिर्फ 32 पारियों की बात करें, तो श्रेयस अय्यर ने शुरुआती 32 T20I मैचों में 28 पारियों में 27.61 की औसत से 580 रन बनाए हैं.

Iyer vs Ishan - Photo Gallery
2/6

ईशान बनाम अय्यर

ईशान किशन ने अभी तक भारत के लिए 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान ईशान के बल्ले से 32 पारियों में 25.7 की औसत से 796 रन निकले हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें 47 पारियों में 1,104 रन बनाए हैं. हालांकि अगर सिर्फ 32 पारियों की बात करें, तो श्रेयस अय्यर ने शुरुआती 32 T20I मैचों में 28 पारियों में 27.61 की औसत से 580 रन बनाए हैं.

Iyer vs Ishan - Photo Gallery
3/6

ईशान बनाम अय्यर

ईशान किशन ने अभी तक भारत के लिए 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान ईशान के बल्ले से 32 पारियों में 25.7 की औसत से 796 रन निकले हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें 47 पारियों में 1,104 रन बनाए हैं. हालांकि अगर सिर्फ 32 पारियों की बात करें, तो श्रेयस अय्यर ने शुरुआती 32 T20I मैचों में 28 पारियों में 27.61 की औसत से 580 रन बनाए हैं.

Iyer vs Ishan - Photo Gallery
4/6

ईशान बनाम अय्यर

ईशान किशन ने अभी तक भारत के लिए 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान ईशान के बल्ले से 32 पारियों में 25.7 की औसत से 796 रन निकले हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें 47 पारियों में 1,104 रन बनाए हैं. हालांकि अगर सिर्फ 32 पारियों की बात करें, तो श्रेयस अय्यर ने शुरुआती 32 T20I मैचों में 28 पारियों में 27.61 की औसत से 580 रन बनाए हैं.

Iyer vs Ishan - Photo Gallery
5/6

ईशान बनाम अय्यर

ईशान किशन ने अभी तक भारत के लिए 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान ईशान के बल्ले से 32 पारियों में 25.7 की औसत से 796 रन निकले हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें 47 पारियों में 1,104 रन बनाए हैं. हालांकि अगर सिर्फ 32 पारियों की बात करें, तो श्रेयस अय्यर ने शुरुआती 32 T20I मैचों में 28 पारियों में 27.61 की औसत से 580 रन बनाए हैं.

Iyer vs Ishan - Photo Gallery
6/6

ईशान बनाम अय्यर

ईशान किशन ने अभी तक भारत के लिए 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान ईशान के बल्ले से 32 पारियों में 25.7 की औसत से 796 रन निकले हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिनमें 47 पारियों में 1,104 रन बनाए हैं. हालांकि अगर सिर्फ 32 पारियों की बात करें, तो श्रेयस अय्यर ने शुरुआती 32 T20I मैचों में 28 पारियों में 27.61 की औसत से 580 रन बनाए हैं.

Scroll Gallery: Iyer vs Ishan: श्रेयस अय्यर या ईशान किशन… T20 में किसके नंबर दमदार? यहां देखें आंकड़े