Sneha Ullal Birthday: मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाती थी, लोगों का माना था की उन जैसा खूबसूरत कोई नहीं है. लेकिन एक समय ऐसा था जब ऐश्वर्या राय की हमशक्ल ने बॉलीवुड में एंट्री ली और उन्हें देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई. उन्हें इंडस्ट्री में लाने वाले ओर कोई और नहीं बल्कि सलमान खान थे. ऐसा तब हुआ था जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान का ब्रेकअप हो गया था. कई लोगों का कहना था कि सलमान खान ने बदले के चक्कर में ऐश्वर्या राय की हमशक्ल ढूंढी और उनकी एंट्री बॉलीवुड में कराई. आज स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal) है और इस मौके पर लोग एक बार फिर उन्हें याद कर रहे हैं, लेकिन स्नेहा उल्लाल लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब और लोग जानना चाहते हैं कि वो कहा है और किस हाल में है, तो चलिए जानते हैं यहां.