Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • 20 साल पहले आई इस एक्ट्रेस को Aishwarya Rai की हमशक्ल कहते थे लोग, सालों से है गायब.. बीता रही है ऐसे हाल में जिंदगी

20 साल पहले आई इस एक्ट्रेस को Aishwarya Rai की हमशक्ल कहते थे लोग, सालों से है गायब.. बीता रही है ऐसे हाल में जिंदगी

Sneha Ullal Birthday: मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक मानी जाती थी, लोगों का माना था की उन जैसा खूबसूरत कोई नहीं है. लेकिन एक समय ऐसा था जब ऐश्वर्या राय की हमशक्ल ने बॉलीवुड में एंट्री ली और उन्हें देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई. उन्हें इंडस्ट्री में लाने वाले ओर  कोई और नहीं बल्कि सलमान खान थे. ऐसा तब हुआ था जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान का ब्रेकअप हो गया था. कई लोगों का कहना था कि सलमान खान ने बदले के चक्कर में ऐश्वर्या राय की हमशक्ल ढूंढी और उनकी एंट्री बॉलीवुड में कराई. आज स्नेहा उल्लाल (Sneha Ullal) है और इस मौके पर लोग एक बार फिर उन्हें याद कर रहे हैं, लेकिन स्नेहा उल्लाल लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब और लोग जानना चाहते हैं कि वो कहा है और किस हाल में है, तो चलिए जानते हैं यहां.

Last Updated: December 18, 2025 | 4:16 PM IST
Today is Sneha Ullal's birthday - Photo Gallery
1/10

आज है स्नेहा उल्लाल का जन्मदिन

आज 18 दिसंबर के दिन ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल का जन्मदिन है, वो आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही है. स्नेहा उल्लाल इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं, जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी, तो लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे.

Salman Khan had helped Sneha Ullal enter the industry - Photo Gallery
2/10

सलमान खान ने कराई थी स्नेहा उल्लाल की इंडस्ट्री में एंट्री

स्नेहा उल्लाल इंडस्ट्री में लाने वाले सलमान खान थे और एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव में सलमान खान के साथ ही डेब्यू किया था. लोगों को फिल्म में उनकी मासूमियत काफी पसंद आई थी.

Sneha Ullal gained popularity for being Aishwarya Rai's lookalike. - Photo Gallery
3/10

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल होने की वजह स्नेहा उल्लाल को मिली पॉपुलैरिटी

लोगों को फिल्मों में स्नेहा उल्लाल की एक्टिंग को कुछ खास पसंद नहीं आई थी, लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी खूबसूरती की वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी. ऐश्वर्या राय जैसी शक्ल होने की वजह से वो मीडिया के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई थीं.

Sneha Ullal's friendship with Salman was due to Arpita Khan - Photo Gallery
4/10

अर्पिता खान के कारण हुई थी स्नेहा उल्लाल की सलमान से दोस्ती

स्नेहा उल्लाल सलमान खान को पहले से नहीं जानती था. लेकिन वो सलमान खान की बहन अर्पिता खान की दोस्त थी. इसी वजह से सलमान खान ने स्नेहा उल्लाल को बॉलीवुड में लॉन्च किया था.

Sneha Ullal could not become an actress like Aishwarya Rai - Photo Gallery
5/10

ऐश्वर्या राय जैसी एक्ट्रेस नहीं बन पाई स्नेहा उल्लाल

एक इंटरव्यू में स्नेहा उल्लाल ने कहा थी कि एक फिल्म के प्रमोशनल कैंपेन ने जानबूझकर उन्हें ऐश्वर्या राय जैसा दिखाने की कोशिश की. लेकिन, वो एक्टिंग के मामले में ऐश्वर्या की तरह नहीं बन पाईं.

Sneha Ullal also worked in South films - Photo Gallery
6/10

स्नेहा उल्लाल ने साउथ फिल्मों में भी किया काम

स्नेहा उल्लाल ने साउथ फिल्में में भी काम किया है, उन्होंने तेलुगु फिल्म उल्लासमगा उत्साहमगा से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई. इसके बाद स्नेहा उल्लाल तेलुगु फिल्म नेनु मीकू तेलुसा में भी नजर आई थी.

Sneha Ullal has also shown her talent in English films. - Photo Gallery
7/10

इंग्लिश फिल्म में भी अपना जलवा दिखा चुकी है स्नेहा उल्लाल

बॉलीवुड और साउथ इं के अलावा, स्नेहा उल्लाल ने एक इंग्लिश फिल्म में भी काम किया है, जिसकी नाम था गांधी पार्क. इसके अलावा उन्होंने बंगाली फिल्म मोस्ट वेलकम से भी अपनी अच्छी पहचान बनाई है. उनकी आखिरी फिल्म लोकतंत्र थी, जो 2022 में रिलीज हुई थी.

Sneha Ullal's film career was a flop - Photo Gallery
8/10

स्नेहा उल्लाल का फिल्मी करियर रहा फ्लोप

कई फिल्मों में काम करने के बाद भी स्नेहा उल्लाल को ज्यादा सफलता नहीं मिली और उनकी फिल्मी करियर फ्लोप साबित हुआ, लेकिन ऐश्वर्या राय जैसा दिखने की वजह से उन्हें पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा मिली और वो हमेशा खबरों में रही

Sneha Ullal's illness was the reason for her flop career - Photo Gallery
9/10

फ्लॉप करियर की वजह थी स्नेहा उल्लाल की बीमारी

स्नेहा उल्लाल के फ्लॉप करियर की वजह उनकी बीमारी को भी माना जाता है, क्योंकि वो ऑटोइम्यून डिसऑर्डर से पीड़ित थीं, इसी वजह से वो ज्यादा समय तक खड़ी नहीं हो पाती थीं, जिसकी वजह से उन्होंने इंडस्ट्री से लंबा ब्रेक लेना पड़ा था.

Where is Sneha Ullal missing and how is she? - Photo Gallery
10/10

कहा गायब है स्नेहा उल्लाल और किस हाल में है

फिलहाल स्नेहा उल्लाल लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर है, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और इस समय वो अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती हैं.