Somnath Swabhiman Parv: धार्मिक ग्रंथों में सनातन को आध्यात्मिकता की धुरी कहा जाता है. सत्य ही शिव है, के भाव को आज भी भारत की हवा में महसूस किया जाता है. जब भी बारह ज्योतिर्लिंग की बात आती है, उसमें सबसे पहला स्थान सोमनाथ मंदिर का आता है. यहां पर जहां गंगा और यमुना की धाराएं बहती हैं, जहां अदृश्य रूप से सरस्वती का प्रवाह आज भी चेतना को स्पर्श करता है. यह जगह सिर्फ एक तीर्थस्थल नहीं है, बल्कि भारतीय आत्मा का आद्य केंद्र भी है. प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अपने तीन-दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. रविवार को पीएम ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के तहत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शनिवार को वह सोमनाथ पहुंचे थे. जहां उन्होंने देर शाम सोमनाथ मंदिर में ‘ॐकार मंत्र’ के जाप में भाग लिया था.
0