Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • सोनाक्षी सिन्हा का स्किनकेयर रूटीन: चमकती स्किन का आसान तरीका

सोनाक्षी सिन्हा का स्किनकेयर रूटीन: चमकती स्किन का आसान तरीका

Skincare :सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि स्वस्थ त्वचा के लिए कोमल सफाई (gentle cleansing), सही तरीके से मेकअप हटाना और फेशियल ऑयल का उपयोग जरूरी है. उनका यह सरल स्किनकेयर रूटीन खुद की देखभाल करना है. 

Last Updated: January 15, 2026 | 12:38 PM IST
सोनाक्षी सिन्हा का स्किनकेयर रूटीन: चमकती स्किन का आसान तरीका - Gallery Image
1/5

मेकअप हटाने का नरम तरीका

मेकअप हटाने के लिए वह बहुत ही सॉफ्ट वाइप्स (Wipes) और हल्के रिमूवर का इस्तेमाल करती है. इससे स्किन को रगड़ना नहीं पड़ता और चेहरा आसानी से साफ हो जाता है.

सोनाक्षी सिन्हा का स्किनकेयर रूटीन: चमकती स्किन का आसान तरीका - Gallery Image
2/5

चेहरा धोना है बहुत जरूरी

मेकअप पोंछने के बाद, वह एक बार फिर फेसवॉश से चेहरा धोती है. इससे चेहरे पर बची हुई गंदगी पूरी तरह निकल जाती है और चेहरा तरोताजा महसूस करता है.

सोनाक्षी सिन्हा का स्किनकेयर रूटीन: चमकती स्किन का आसान तरीका - Gallery Image
4/5

फेशियल ऑयल का जादू

सोनाक्षी अपनी स्किन पर फेशियल ऑयल (चेहरे वाला तेल) लगाती है. यह तेल रूखी और थकी हुई स्किन को नमी देता है और सुबह तक चेहरे पर एक प्यारी चमक ले आता है.

सोनाक्षी सिन्हा का स्किनकेयर रूटीन: चमकती स्किन का आसान तरीका - Gallery Image
5/5

चेहरे की हल्की मालिश

तेल लगाने के बाद सोनाक्षी अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे गोल-गोल घुमाकर मालिश (Massage) करती है. इससे चेहरे की थकान दूर होती है और खून का बहाव बढ़ता है. जिससे चेहरे पर निखार आता है.

Home > Scroll Gallery > सोनाक्षी सिन्हा का स्किनकेयर रूटीन: चमकती स्किन का आसान तरीका

सोनाक्षी सिन्हा का स्किनकेयर रूटीन: चमकती स्किन का आसान तरीका

सोनाक्षी का कहना है कि बहुत सारे प्रोडक्ट्स लगाने से स्किन अच्छी नहीं होती. बस रोज अपनी स्किन का ध्यान रखना और उसे साफ रखना ही काफी है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-15 12:40:07

Skincare :सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि स्वस्थ त्वचा के लिए कोमल सफाई (gentle cleansing), सही तरीके से मेकअप हटाना और फेशियल ऑयल का उपयोग जरूरी है. उनका यह सरल स्किनकेयर रूटीन खुद की देखभाल करना है. 

MORE NEWS