Skincare :सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि स्वस्थ त्वचा के लिए कोमल सफाई (gentle cleansing), सही तरीके से मेकअप हटाना और फेशियल ऑयल का उपयोग जरूरी है. उनका यह सरल स्किनकेयर रूटीन खुद की देखभाल करना है.
0
Skincare :सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि स्वस्थ त्वचा के लिए कोमल सफाई (gentle cleansing), सही तरीके से मेकअप हटाना और फेशियल ऑयल का उपयोग जरूरी है. उनका यह सरल स्किनकेयर रूटीन खुद की देखभाल करना है.
मेकअप हटाने के लिए वह बहुत ही सॉफ्ट वाइप्स (Wipes) और हल्के रिमूवर का इस्तेमाल करती है. इससे स्किन को रगड़ना नहीं पड़ता और चेहरा आसानी से साफ हो जाता है.
मेकअप पोंछने के बाद, वह एक बार फिर फेसवॉश से चेहरा धोती है. इससे चेहरे पर बची हुई गंदगी पूरी तरह निकल जाती है और चेहरा तरोताजा महसूस करता है.
चेहरे के साथ-साथ सोनाक्षी अपने होंठों पर लिप बाम जरूर लगाती है इससे होंठ फटते नहीं है और कोमल बने रहते है.
सोनाक्षी अपनी स्किन पर फेशियल ऑयल (चेहरे वाला तेल) लगाती है. यह तेल रूखी और थकी हुई स्किन को नमी देता है और सुबह तक चेहरे पर एक प्यारी चमक ले आता है.
तेल लगाने के बाद सोनाक्षी अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे गोल-गोल घुमाकर मालिश (Massage) करती है. इससे चेहरे की थकान दूर होती है और खून का बहाव बढ़ता है. जिससे चेहरे पर निखार आता है.
Written By: Mansi Sharma
Last Updated: 2026-01-15 12:40:07
Skincare :सोनाक्षी सिन्हा का मानना है कि स्वस्थ त्वचा के लिए कोमल सफाई (gentle cleansing), सही तरीके से मेकअप हटाना और फेशियल ऑयल का उपयोग जरूरी है. उनका यह सरल स्किनकेयर रूटीन खुद की देखभाल करना है.