Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Sonam Bajwa: एयर होस्टेस की नौकरी छोड़, फिल्मों में जमाया सिक्का; जानिए कैसी बनीं सोनम बाजवा सबकी क्रश

Sonam Bajwa: एयर होस्टेस की नौकरी छोड़, फिल्मों में जमाया सिक्का; जानिए कैसी बनीं सोनम बाजवा सबकी क्रश

Sonam Bajwa Lifestory: सोनम बाजवा इन दिनों मनोरंजन जगत में छाई हुई हैं. फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के बाद अभिनेत्री अब ‘बॉर्डर 2’ से एक्ट्रेस चर्चा में हैं, जिसमें वह दिलजीत दोसांझ की दुल्हन के रूप में नजर आएंगी. एयर होस्टेस बनने के बाद कैसे शुरू हुआ एक्ट्रेस का अभिनय करियर. चलिए जानते हैं कि सोनम बाजवा ने एंटरटेनमेंट जगत में कैसे जमाया सिक्का. 

Last Updated: January 11, 2026 | 7:09 PM IST
Sonam Bajwa 1 - Photo Gallery
1/5

पंजाबी परिवार में हुआ जन्म

सोनम बाजवा का जन्म 16 अगस्त 1989 को उत्तराखंड के नैनीताल में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ था. मनोरंजन जगत में कदम रखने से पहले उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने एयर होस्टेस के तौर पर काम किया. लेकिन फिल्मों में आने के शौक ने उन्हें मॉडलिंग की ओर आकर्षित किया. उन्हें मॉडलिंग में पहली तनख्वाह 8500 रुपये मिली थी. फिर साल 2012 में सोनम बाजवा मुंबई आईं, जो उनकी जिंदगी का सबसे अहम फैसला था.

Sonam Bajwa 2 - Photo Gallery
2/5

सबसे ज्यादा फीस लेनी वाली एक्ट्रेस बनीं

अभिनेत्री ने अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत पंजाबी इंडस्ट्री से की. उन्होंने 2013 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बेस्ट ऑफ लक' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने 'सरदार जी 2', 'निक्का जैलदार', 'मंजे बिस्त्रे', 'कैरी ऑन जट्टा 2', 'अर्दब मुटियारन', 'पुआड़ा', 'हौसला रख', 'जिंद माही', 'गोड्डे गोड्डे चा' और 'कुड़ी हरियाणे वल दी' जैसी फिल्मों में काम किया. आपको बताते चलें कि अभिनेत्री ने पंजाबी फिल्म 'गुड़ियां पटोले' में पुरुष सह-कलाकारों से अधिक कमाई की, जिससे वह उस फिल्म में सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्री बन गईं.

Sonam Bajwa 4 - Photo Gallery
4/5

एक दीवाने की दीवानियत से छाईं

हर्षवर्धन राणे अभिनीत 'एक दीवाने की दिवानियत' में एक्ट्रेस अदा के किरदार में नजर आई थीं. यह रोमांटिक-ड्रामा दर्शकों को बेहद पसंद आई और ये सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म से एक्ट्रेस सबकी नई क्रश बन गईं. अब दर्शक 'बॉर्डर 2' में उन्हें देखने के लिए उत्साहित हैं.

Sonam Bajwa 5 - Photo Gallery
5/5

शादी और अफेयर्स को लेकर अफवाहें

सोनम बाजवा का नाम भी कई सितारों के साथ जोड़ा गया. उनका नाम पहले शुभमन गिल और के.एल. राहुल जैसे भारतीय क्रिकेटरों से जोड़ा गया था. हालांकि, ये सभी सिर्फ अफवाह थी. जब के एल राहुल ने बाद में अथिया शेट्टी से शादी कर ली, तो यह बात बिल्कुल झूठी निकली. इतना ही नहीं, ये भी अफवाह उड़ी कि अभिनेत्री दिल्ली के रहने वाले रक्षित अग्निहोत्री से की है, जो पेशे से पायलट हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में एक्ट्रेस ने कोई टिप्पणी नहीं की है.

Home > Scroll Gallery > Sonam Bajwa: एयर होस्टेस की नौकरी छोड़, फिल्मों में जमाया सिक्का; जानिए कैसी बनीं सोनम बाजवा सबकी क्रश

Sonam Bajwa: एयर होस्टेस की नौकरी छोड़, फिल्मों में जमाया सिक्का; जानिए कैसी बनीं सोनम बाजवा सबकी क्रश

Sonam Bajwa Lifestory: सोनम बाजवा इन दिनों मनोरंजन जगत में छाई हुई हैं. फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' के बाद अभिनेत्री अब 'बॉर्डर 2' से एक्ट्रेस चर्चा में हैं, जिसमें वह दिलजीत दोसांझ की दुल्हन के रूप में नजर आएंगी. एयर होस्टेस बनने के बाद कैसे शुरू हुआ एक्ट्रेस का अभिनय करियर. चलिए जानते हैं कि सोनम बाजवा ने एंटरटेनमेंट जगत में कैसे जमाया सिक्का.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 11, 2026 19:09:55 IST

Sonam Bajwa Lifestory: सोनम बाजवा इन दिनों मनोरंजन जगत में छाई हुई हैं. फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के बाद अभिनेत्री अब ‘बॉर्डर 2’ से एक्ट्रेस चर्चा में हैं, जिसमें वह दिलजीत दोसांझ की दुल्हन के रूप में नजर आएंगी. एयर होस्टेस बनने के बाद कैसे शुरू हुआ एक्ट्रेस का अभिनय करियर. चलिए जानते हैं कि सोनम बाजवा ने एंटरटेनमेंट जगत में कैसे जमाया सिक्का. 

MORE NEWS