Spain Princess Leonor: इन दिनों स्पेन में एक ऐसी खूबसूरत और मासूम सी लड़की चर्चा में बनी हुई है. इसकी नीली आंखों की बातें पूरी दुनिया में हो रही हैं. उम्र भले ही 19 साल की लेकिन वो एक पूरे देश को चलाएगी. ये हैं स्पेन की राजकुमारी लियोनोर, जिन पर पूरे देश और दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं. क्योंकि, पूरे 150 साल बाद देश को रानी का पद इन्हें मिलने वाला है. अब लियोनोर की हुकूमत पूरे स्पेन में होगी.
0