Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Spain Princess Leonor: ब्लू आंखें, खूबसूरत चेहरा, 19 साल की उम्र में स्पेन की रानी बनेगी ये लड़की, 150 साल के इतिहास में बदलाव

Spain Princess Leonor: ब्लू आंखें, खूबसूरत चेहरा, 19 साल की उम्र में स्पेन की रानी बनेगी ये लड़की, 150 साल के इतिहास में बदलाव

Spain Princess Leonor: इन दिनों स्पेन में एक ऐसी खूबसूरत और मासूम सी लड़की चर्चा में बनी हुई है. इसकी नीली आंखों की बातें पूरी दुनिया में हो रही हैं. उम्र भले ही 19 साल की लेकिन वो एक पूरे देश को चलाएगी. ये हैं स्पेन की राजकुमारी लियोनोर, जिन पर पूरे देश और दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं. क्योंकि, पूरे 150 साल बाद देश को रानी का पद इन्हें मिलने वाला है. अब लियोनोर की हुकूमत पूरे स्पेन में होगी.

Last Updated: January 12, 2026 | 11:22 AM IST
Spain Princess Leonor - Photo Gallery
1/6

लियोनोर के हाथ में स्पेन की बागडोर

स्पेन की राजकुमारी Leonor इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. महज 19 साल की राजकुमारी लियोनोर उस दौर को फिर से दोहराने जा रही हैं, जिसे स्पेन ने पिछले 150 सालों से देखा ही नहीं है. जन्म से ही प्रिंसेस लियोनोर सिंहासन की उत्तराधिकारी रहीं लेकिन अब वे वास्तविक तौर पर रानी कहलाएंगीं.

Spain Princess Leonor - Photo Gallery
2/6

बेहद खूबसूरत हैं लियोनोर

बता दें कि प्रिंसेस लियोनोर बहुत ही खूबसूरत हैं. वे अपनी नीली आंखों की वजह से काफी चर्चा में रहती है. अगर प्रिंसेस लियोनोर का भविष्य में राज्याभिषेक होता है, तो स्पेन को कई पीढ़ियों बाद एक रानी मिल सकती है. राजकुमारी लियोनोर ने अक्टूबर, 2023 में अपने 18वें जन्मदिन पर स्पेन के संविधान के प्रति औपचारिक रूप से निष्ठा की शपथ ली थी.

Spain Princess Leonor - Photo Gallery
3/6

राजशाही को मिल सकती है स्थिरता

प्रिंसेस लियोनोर अपनी शिक्षा, अनुशासन और संवैधानिक मूल्यों के प्रति झुकाव को प्राथमिकता देती हैं. उनकी प्रतिबद्धता को युवा पीढ़ी से जोड़कर देखा जा रहा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि लियोनोर का यह संतुलित जीवन और व्यावहारिक प्रशिक्षण स्पेन की राजशाही को स्थिर बनाने में सहायता कर सकता है.

Spain Princess Leonor - Photo Gallery
4/6

कब मिलेगा सिंहासन?

बता दें कि अभी इसके बारे में कोई फिक्स डेट नहीं आई है. हालांकि, जिस तरह से उन्हें तैयार किया जा रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि स्पेन भविष्य की रानी को पूरी तरह सक्षम और जिम्मेदार शासक के रूप में देखना चाहता है. इसके लिए उनको पूरी तरह से ट्रेंड किया जा रहा है.

Spain Princess Leonor - Photo Gallery
5/6

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

लियोनोर की खूबसूरती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. रॉयल फैमिली से आने वाली प्रिंसेस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. हर तरफ बस उन्ही की चर्चा है.

Spain Princess Leonor - Photo Gallery
6/6

लियोनोर ले रहीं सैन्य प्रशिक्षण

संवैधानिक शपथ ग्रहण के बाद लियोनोर ने सैन्य ट्रेनिंग की शुरुआत की, जो उनके शाही ट्रेनिंग का सबसे अहम हिस्सा माना जा रहा है.

Home > Scroll Gallery > Spain Princess Leonor: ब्लू आंखें, खूबसूरत चेहरा, 19 साल की उम्र में स्पेन की रानी बनेगी ये लड़की, 150 साल के इतिहास में बदलाव

Spain Princess Leonor: ब्लू आंखें, खूबसूरत चेहरा, 19 साल की उम्र में स्पेन की रानी बनेगी ये लड़की, 150 साल के इतिहास में बदलाव

Spain Princess Leonor: इन दिनों स्पेन में एक ऐसी खूबसूरत और मासूम सी लड़की चर्चा में बनी हुई है. इसकी नीली आंखों की बातें पूरी दुनिया में हो रही हैं.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: 2026-01-12 11:36:38

Spain Princess Leonor: इन दिनों स्पेन में एक ऐसी खूबसूरत और मासूम सी लड़की चर्चा में बनी हुई है. इसकी नीली आंखों की बातें पूरी दुनिया में हो रही हैं. उम्र भले ही 19 साल की लेकिन वो एक पूरे देश को चलाएगी. ये हैं स्पेन की राजकुमारी लियोनोर, जिन पर पूरे देश और दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं. क्योंकि, पूरे 150 साल बाद देश को रानी का पद इन्हें मिलने वाला है. अब लियोनोर की हुकूमत पूरे स्पेन में होगी.

MORE NEWS