Class of 2025: आर्यन खान, अहान पांडे, से लेकर अनीत पड्डा तक 8 स्टार किड्स ने किया डेब्यू, जानें किसने मारी बाजी-कौन रह गया पीछे?
Who Passed, Who Failed Class of 2025: साल 2025 कई मायनो में बेहद खास रहा. इस साल कई स्टार किड ने इंडस्ट्री में कदम रखा और तहलका मचा दिया. लेकिन अपने डेब्यू से किस स्टार किड ने सबसे बड़ा धमाका किया और कौन पूरे खबरों की हैडलाइन में छाया रहा. तो आइये जानते हैं यहां कि साल 2025 में कौन सा स्टार किड ने अपने डेब्यू से सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी
आर्यन खान – ‘The Ba****ds of Bollywood’
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डेब्यू को लेकर हमेशा सवाल उठते थे की वो कब इंडस्ट्री में कदम रखेंगे, ऐसे में सभी को मुंह तोड़ जवाब देते हुए आर्यन खान ने एक्टर नहीं, बल्कि डायरेक्टर के रूप में डेब्यू किया. आर्यन की वेब सीरीज़ The Ba**ds of Bollywood ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होते ही हर जगह धमाका कर दिया और ट्रेंड करने लगी. इस सीरीज को क्रिटिक्स ने बेहतरीन रिव्यू दिए और 2025 में IMDb की की टॉप इंडियन वेब सीरीज़ में शामिल हुई. इसलिए साल 2025 में आर्यन खान का डेब्यू शानदार रहा.
अहान पांडे – ‘Saiyaara’
चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे की कज़िन अहान पांडे ने भी फिल्म Saiyaara से बॉलीवुड डेब्यू किया और अपनी दमदार अदाकारी से पूरा थिएटर हिला दिया. रिलीज से पहले इस फिल्म को काई खास प्रमोशन नहीं किया गया था. फिर भी यह फिल्म साल की सबसे ब्लॉकबस्टर बनी. फिल्म में अहान पांडे की अदाकारी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया. यही वजह है कि साल 2025 में अहान पांडे खबरों की हैडलािन में छाए रहे.
अनीत पड्डा – ‘Saiyaara’
स्टार किड्स के डेब्यू से भरे इस साल में अनीत पड्डा सबसे बड़ी सरप्राइज़ साबित हुईं, फिल्म Saiyaara में उनकी अदाकारी का हर कोई कायल हो गया और उनकी सादगी पर हर कोी फिदा हो गया हैं. यहा वहज है कि साल 2025 में एक्ट्रेस सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही. डेब्यू के बाद अनीत पड्डा को बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन मिलने लगे
राशा थडानी – ‘Azaad’
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने भी इस साल अपने डेब्यू से खूब सुर्खियां बटोरी. राशा थडानी ने अजय देवगन के प्रोडक्शन फिल्म Azaad से बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन फिल्म के गाने ‘Ui Amma’ में उनके डांस ने सोशल मीडिया हिला डाला, गाना रिलीज होने के बाद नंबर वन पर छा गया और हर जगह राशा थडानी की तारिफें होने लगी
आमान देवगन – ‘Azaad’
अजय देवगन के भतीजे आमान देवगन ने भी इस फिल्म Azaad से डेब्यू किया था. फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. लेकिन एक्टर की अदाकारी लोगों को पसंद आई. ऐसे में साल 2025 में आमान देवगन चर्चा में तो रहे, लेकिन ज्यादा नहीं.
वीर पहाड़िया – ‘Sky Force’
वीर पहाड़िया ने भी इस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया, वो अक्षय कुमार के साथ Sky Force में वनजर आए। फिल्म को लोगों से मिले-जुले रिव्यू मिले, लेकिन वीर को एक्टिंग की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
इब्राहिम अली खान – ‘Nadaaniyan’
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई Nadaaniyan से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया, लेकिन फिल्म खराब अदाकारी की वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पढ़ी. खुद इब्राहिम ने भी फिल्म को खराब बताया। इसके बाद इब्राहिम अली खान की Sarzameen भी कोई खास असर नहीं दिखा पाई
हरनाज़ कौर संधू – ‘Baaghi 4’
पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू ने भी इस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया, वो टाइगर श्रॉफ की फिल्म Baaghi 4 में नजर आई थी. लेकिन उनकी अदाकारी लोगों को कुछ खास खुश नहीं कर पाई. टाइगर श्रॉफ का एक्शन पूरी फिल्म पर हावी रहा.
शनाया कपूर – ‘Aankhon Ki Gustaakhiyan’
लंबे समय के इंतजार के बाद शनाया कपूर ने भी आखिरकार बॉलिवुड डेब्युू किया, वो विक्रांत मैसी के साथ फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में नजर आई थी, लेकिन शनाया कपूर का जादू नहीं चला और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही