Who Passed, Who Failed Class of 2025: साल 2025 कई मायनो में बेहद खास रहा. इस साल कई स्टार किड ने इंडस्ट्री में कदम रखा और तहलका मचा दिया. लेकिन अपने डेब्यू से किस स्टार किड ने सबसे बड़ा धमाका किया और कौन पूरे खबरों की हैडलाइन में छाया रहा. तो आइये जानते हैं यहां कि साल 2025 में कौन सा स्टार किड ने अपने डेब्यू से सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी