Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • आंखों के सामने अचानक अंधेरा छा जाता है तो हो जाए सावधान! पीछे छिपी हैं ये गंभीर बिमारियां

आंखों के सामने अचानक अंधेरा छा जाता है तो हो जाए सावधान! पीछे छिपी हैं ये गंभीर बिमारियां

Sudden Eye Darkness Causes: आंख हमारे शरीर का सबसे नाजूक हिस्सा होता है, इससे हम प्रकृति की हर एक चीजे देख सकते है, लेकिन अगर अचानक आपके आंखों के सामने अंधेरा छा जाए तो, यह दृश्य बेहद डरावना होता है, कभी-कभी यह कुछ सेकंड के लिए होता है, लेकिन कभी-कभी थोड़ी देर के लिए पूरी नजर ही गायब हो जाती है. यह लक्षण हल्का हो सकता है या यह किसी गंभीर समस्या की शुरुआत भी हो सकता है.

 

Last Updated: December 7, 2025 | 3:57 PM IST
Temporary Loss of Vision - Photo Gallery
1/6

आंखों के सामने अंधेरा छाने के क्या कारण है?

आंखों के सामने अंधेरा छाने के कई कारणों से हो सकता है, जैसे ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट, माइग्रेन ऑरा, रेटिना की समस्या, ग्लूकोमा, या शरीर का अचानक शॉक में जाना. कारण छोटा हो या बड़ा, यह समझना जरूरी है कि आपको अस्थायी रूप से नजर क्यों कम हो रही है.

orthostatic hypotension vision - Photo Gallery
2/6

ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन

ऑर्थोस्टेटिक हाइपोटेंशन एक आम कारण है. खड़े होने पर ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट से दिमाग में खून का बहाव कम हो सकता है, जिससे अस्थायी रूप से नज़र कम हो सकती है. इससे चक्कर आना, हल्कापन और कभी-कभी बेहोशी भी हो सकती है.

migraine aura vision loss, - Photo Gallery
3/6

माइग्रेन ऑरा

माइग्रेन ऑरा भी इस समस्या का कारण बन सकता है. माइग्रेन शुरू होने से पहले, कई लोगों को रोशनी की चमक, टेढ़ी-मेढ़ी लाइनें, या अस्थायी रूप से नज़र कम होने का अनुभव होता है। यह माइग्रेन का शुरुआती संकेत है.

transient ischemic attack eye symptoms - Photo Gallery
4/6

ट्रांजिएंट इस्केमिक अटैक

ट्रांजिएंट इस्केमिक अटैक (TIA), या मिनी-स्ट्रोक, भी अचानक नजर कम होने का कारण बन सकता है. इसमें दिमाग में खून के बहाव में अस्थायी रुकावट आती है. अगर इसके साथ कमज़ोरी, सुन्नपन, या बोलने में दिक्कत हो, तो तुरंत मेडिकल मदद जरूरी है.

retinal detachment symptoms - Photo Gallery
5/6

रेटिनल डिटैचमेंट

रेटिनल डिटैचमेंट एक गंभीर स्थिति है. इस स्थिति में, रेटिना अपनी सामान्य जगह से अलग होने लगता है, जिससे अचानक फ्लोटर्स, रोशनी की चमक, या नजर के एक तरफ पर्दा गिरने जैसा महसूस हो सकता है. अगर तुरंत इलाज न किया जाए तो स्थायी नुकसान हो सकता है.

Consult to Doctor - Photo Gallery
6/6

डॉक्टर से संपर्क जरूर करें

अगर आपको अचानक और बार-बार नजर कम होने का अनुभव होता है, खासकर अगर इसके साथ दर्द हो, या अगर यह कमज़ोरी और बोलने में दिक्कत जैसे लक्षणों के साथ होता है, तो आपको मेडिकल मदद लेने में देरी नहीं करनी चाहिए. कई मामलों में, तुरंत मेडिकल जांच जरूरी होती है, इसलिए जितनी जल्दी हो सके इमरजेंसी आंखों की जांच करवाना बहुत जरूरी है.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?