Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • सुहाना खान का ग्लैमरस अवतार: कैजुअल से लेकर पार्टी लुक्स तक, हर अंदाज में बिखेरा जलवा

सुहाना खान का ग्लैमरस अवतार: कैजुअल से लेकर पार्टी लुक्स तक, हर अंदाज में बिखेरा जलवा

viral fashion looks : बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान लगातार सुर्खियों में बनी हुई है , हाल ही में सुहाना के कुछ लेटेस्ट लुक्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है,  जो यह साबित करते है कि वह न केवल एक उभरती हुई अभिनेत्री है,  बल्कि फैशन की दुनिया की भी रानी है.  सुहाना का स्टाइल सेंस इतना वर्सटाइल है कि वह साधारण कैजुअल कपड़ों से लेकर हाई-फाई पार्टी वियर तक, हर आउटफिट को बेहद आत्मविश्वास और ग्रेस के साथ कैरी करती है. 

Last Updated: January 7, 2026 | 2:27 PM IST
Suhana Khan's 'red hot' avatar in a saree - Photo Gallery
1/4

सुहाना खान का 'रेड हॉट' अवतार, लाल साड़ी में ढाया कहर

एक खास इवेंट के लिए सुहाना ने शानदार लाल रंग की साड़ी चुनी, जिसमें उनका लुक बेहद प्रभावशाली लग रहा है मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ उन्होंने अपने इस पारंपरिक अवतार को पूरा किया फैंस उनके इस 'देसी वाइब' की जमकर तारीफ कर रहे है. फैशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुहाना का यह एलिगेंट स्टाइल आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए एक नया ट्रेंड सेट कर सकता है.

A fusion of Indian heritage and modern style - Photo Gallery
2/4

भारतीय विरासत और आधुनिक स्टाइल का संगम

सुहाना पहले भी अपने एथनिक लुक को लेकर सुर्खियों में रही है. जहाँ भारतीय कढ़ाई, गहनों और सादगी भरे मेकअप ने उनकी छवि को अलग पहचान दी. यह नया अंदाज़ भारतीय विरासत और आधुनिक स्टाइल का संतुलित मेल दर्शाता है.

Suhana Khan sizzles in a white short dress - Photo Gallery
3/4

सफेद शॉर्ट ड्रेस में सुहाना खान का सिजलिंग अवतार

सुहाना को एक सफेद शॉर्ट ड्रेस में देखा गया, जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही है. इस 'ऑल व्हाइट' लुक के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप और खुले बालों का चुनाव किया, जो उनकी प्राकृतिक खूबसूरती को और निखार रहा है. स्टाइलिश होने के साथ-साथ सुहाना का यह लुक काफी एलिगेंट भी है.

Suhana Khan's 'Black Magic' - Photo Gallery
4/4

सुहाना खान का 'ब्लैक मैजिक'.

सुहाना का यह 'ऑल ब्लैक' अवतार उनके फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है, काली ड्रेस में सुहाना की खूबसूरती और उनकी किलर अदाएं सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है. जैसे ही सुहाना ने अपनी ये तस्वीरें शेयर की, फैंस ने उन्हें 'हॉट' और 'ग्लैमरस' बताते हुए कमेंट्स की बौछार कर दी.

More News