Supermoon 2025: गुरुवार, 4 दिसंबर को शाम का आसमान देखने लायक होगा. इस दिन चांद 14% बड़ा और 30% ज्यादा चमकीला दिखेगा, जिसे कोल्ड मून भी कहते हैं, खास बात यह है कि यह कोई आम फुल मून नहीं है, बल्कि 2025 का तीसरा और आखिरी सुपरमून भी है. आइए जामते हैं इसके बारे में विस्तार से.
0