Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • सूर्य, मंगल और बुध हैं वृश्चिक राशि में मौजूद! जानें सभी 12 राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव? मिलेगी सफलता या रहना होगा सावधान

सूर्य, मंगल और बुध हैं वृश्चिक राशि में मौजूद! जानें सभी 12 राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव? मिलेगी सफलता या रहना होगा सावधान

Surya, Mangal And Budh In Vrishchik Rashi: 3 बड़े और शक्तिशाली ग्रह सूर्य, मंगल और बुध इस समय वृश्चिक राशि में मौजूद है, जिससे सभी सभी 12 राशियां प्रभावित हो रही हैं. चलिए जानते हैं यहां वृश्चिक राशि में सूर्य, मंगल और बुध के होने से कौन सी राशि पर क्या असर पड़ रहा है

Last Updated: November 17, 2025 | 3:56 PM IST
Surya, Mangal And Budh In Vrishchik Rashi - Photo Gallery
1/14

सूर्य, मंगल और बुध के वृश्चिक राशि में

ज्योतिष गणना के अनुसार, इस समय वृश्चिक राशि में 3 बड़े और शक्तिशाली ग्रह सूर्य, मंगल और बुध मौजूद हैं और इसका असर मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन तक सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. सूर्य को आत्मविश्वास मंगल को साहस और बुध को बुद्धि कारक ग्रह माना जाता है. चलिए जानते हैं यहां वृश्चिक राशि में सूर्य, मंगल और बुध युति का असर किसी राशि पर कैसा पड़ेगा.

Aries Horoscope - Photo Gallery
2/14

मेष राशिफल

सूर्य, मंगल और बुध के वृश्चिक राशि में होने से आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. आपको गुस्सा करने से बचना चाहिए. मेहनत से आपको सफलता जरूर हासिल होगी. कोई नया काम कने का सोच रहे हैं, तो किसी समझदार और अनुभवी व्यक्ति की सलहा जरूर लें.

Taurus Horoscope - Photo Gallery
3/14

वृषभ राशिफल

वृश्चिक राशि में सूर्य, मंगल और बुध के होने से बिगड़े काम बनेंगे. करियर में बदलाव आ सकता है या नई ज़िम्मेदारी मिल सकती है. अटके हुए कामों में इस दौरान तेजी देखने को मिलेगी. किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. स्वासथ पर ध्यान रखने की जरूरत है.

Gemini Horoscope - Photo Gallery
4/14

मिथुन राशिफल

सूर्य, मंगल और बुध का गोचर वृश्चिक राशि में होने से आपको नई जिमेदारियां मिलेंगी, काम का बोझ बढ़ने वाला है. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगी. लेकिन स्वास्थ संबंधित परेशानिया हो सकती हैं.

Cancer Horoscope - Photo Gallery
5/14

कर्क राशिफल

वृश्चिक राशि में सूर्य, मंगल और बुध का गोचर होने से संतान पक्ष से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. आर्ट, मीडिया, म्यूजिक, कंटेंट या अभिनय से जुड़े लोगों को इस दौरान मेहनत से सफलता हासिल होगी. किसी के साथ छल करने से बचें.

Leo Horoscope - Photo Gallery
6/14

सिंह राशिफल

सूर्य, मंगल और बुध का वृश्चिक राशि में होने से आपके जीवन में चल रही परेशानिया कम हो सकती हैं. किसी पुराने मुद्दे को लेकर हुआ मंतभेद आज खत्म हो सकता है. स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है.मन थोड़ा संवेदनशील रहेगा

Virgo Horoscope - Photo Gallery
7/14

कन्या राशिफल

वृश्चिक राशि में सूर्य, मंगल और बुध की युति होने से आपको लाभ हो सकता है. ऑफिस में आपके काम से लोग खुश होंगे. पूराने निवेश से आर्थिक स्थिति ठिक हो सकती है. किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है. किसी पर आसानी से भरोसा करने से बचें

Libra Horoscope - Photo Gallery
8/14

तुला राशिफल

सूर्य, मंगल और बुध वृश्चिक राशि में जाने से अर्थिक लाभ होने की संभावना है, रुका हुआ पैसा वापस लौटेंगे. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन के चांस मिलेंगे. खानपान में लापरवाही बरतने से बचना चाहिए

Scorpio Horoscope - Photo Gallery
9/14

वृश्चिक राशिफल

वृश्चिक राशि में सूर्य, मंगल और बुध होने से बड़ा लाभ होगा. करियर में सफलता मिलेगी. प्रेम संबंधों में प्यार बढ़ेगा और विश्वास से रिश्ते मजबूत होंगे. किसी काम को लेकर जल्दबाजी करने से आपको बचना होगा और खुद को शांत रखने की जरूरत है

Sagittarius Horoscope - Photo Gallery
10/14

धनु राशिफल

सूर्य, मंगल और बुध की युति वृश्चिक राशि में होने से धनु राशि के लोगों को लंबे समय से चलती आ रही परेशानि से मुक्ति मिलेगी, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. लेकिन किसी काम को लेकर मन भटका हुआ रह सकता है. गुरु की सलाह से फायदा होगा.

Capricorn Horoscope - Photo Gallery
11/14

मकर राशिफल

वृश्चिक राशि में सूर्य, मंगल और बुध के मौजूद होने से मकर राशि को भी लाभ मिल सकता है. टीमवर्क से लाभ होगा. किसी पूराने मित्र से कोई बड़ी मदद मिल सकती हैं. अटके काम पूरें होंगे. आपको गुस्सा करने से बचना होगा पारिवारिक रिश्ते इससे खराब हो सकते हैं.

Aquarius Horoscope - Photo Gallery
12/14

कुंभ राशिफल

सूर्य, मंगल और बुध के वृश्चिक राशि में होने से कुंभ राशि वालों को सफलता हासिल होगी. बॉस और सीनियर्स आपकी मेहनत नोटिस करेंगे, जिससे प्रमोशन होने के चांंस है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं.

Pisces Horoscope - Photo Gallery
13/14

मीन राशिफल

वृश्चिक राशि में सूर्य, मंगल और बुध के होने से मीन राशि वाले लोगों का विदेश, यात्रा करनी पड़ सकती है. प्रेम जीवन में भरोसा बढ़ेगा और रिश्ता गहरा होगा. करियर में सफलता ते नए अवसर मिलेंगे

Disclaimer - Photo Gallery
14/14

Disclaimer

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?