रोहित-विराट समेत इन 6 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में मिस करेगी टीम इंडिया, जो 2024 में बने थे विश्व विजेता
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शनिवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की गई. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपना टाइटल बचाने के लिए उतरेगी. अगर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनती है, तो इतिहास के पन्नों में नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. टीम इंडिया लगातार 2 बार टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम बन जाएगी. अभी तक किसी भी टीम ने यह कारनामा नहीं किया है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार यादव को भारत का कप्तान बनाया गया है, जबकि अक्षर पटेल को उप-कप्तान चुना गया है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. हालांकि इस बार टीम इंडिया की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है. टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत का नेतृत्व करेंगे. आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में, जो इस टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं…
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता है. साल 2024 के ICC T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था. वर्ल्ड चैंपियन बनने के तुरंत बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. यही वजह है कि ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में रोहित शर्मा का नाम नहीं है.
विराट कोहली
रोहित शर्मा के बाद दूसरा बड़ा नाम विराट कोहली का है. रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली ने भी टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 76 रनों की यादगार पारी खेली थी. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान क्रिकेट फैंस विराट कोहली को जरूर मिस करेंगे.
रवींद्र जडेजा
रोहित-विराट के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. इसके चलते ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में जडेजा का नाम नहीं है. हालांकि अगले साल वर्ल्ड कप के दौरान फैंस जडेजा को भी जरूर याद करेंगे.
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. उन्होंने टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. खासकर फाइनल के मैच में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान खेल को थोड़ी देर रोकने का पल भारतीय क्रिकेट फैंस शायद कभी भूल नहीं सकते हैं. ऋषभ पंत भारत की टी20 टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. अगले साल ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में उनका नाम नहीं है. उनकी जगह पर संजू सैमसन और ईशान किशन को प्राथमिकता दी गई है.
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज भी पिछले टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में खेलने का मौका भी मिला था. हालांकि बाद में वेस्टइंडीज में पिच और परिस्थिति की वजह से उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर किया गया था. मोहम्मद सिराज भी अगले साल के टी20 वर्ल्ड कप के टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है.
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल को भी ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया है. उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 पारियों में 723 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 164 का रहा है. पिछले टी20 विश्व कप में वह बैकअप ओपनर थे. हालांकि उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था, लेकिन इस बार जायसवाल को स्क्वाड से ही ड्रॉप कर दिया गया है.