Tata Punch Facelift Price: अगर आप नई किफायती और परिवार के लिए बेहतरीन कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप टाटा पंच फेसलिफ्ट के बारे में विचार कर सकते हैं. ये कार हाल ही में लॉन्च हुई है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. लॉन्च होने से दो दिन पहले ही टाटा ने अपनी कारें शोरूम पहुंचा दी थीं. कंपनी ने कार को बेहतरीन फीचर्स से नवाजा है. नई पंच का डिजाइन काफी हद तक इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पंच-ईवी की तरह ही रखा गया है. वहीं इसके फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स भी लोगों को अपनी तरफ लुभा रहे हैं. कंपनी ने कार के 6 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. इनमें बेस मॉडल है, जो पेट्रोल में होगा और साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 5.59 लाख रुपए से शुरू होती है, जो ऑन रोड आते-आते 6.15 लाख रुपए की हो जाती है. वहीं इसका सबसे महंगा मॉडल 10.54 लाख रुपए तक जाती है.
0