जब क्रिकेट मैदान से थाने पहुंचे स्टार क्रिकेटर्स, भारत के इन 5 खिलाड़ियों पर दर्ज हो चुके क्रिमिनल केस; देखें लिस्ट
Cricketers Who Faced Criminal Case: क्रिकेट को ‘जेंटलमैन’ का खेल कहा जाता है. दुनिया भर में क्रिकेटरों को खूब प्यार और सम्मान मिलता है, लेकिन कुछ खिलाड़ी विवादों में फंस जाते हैं. कभी-कभी तो खिलाड़ियों द्वारा किए गए विवाद उन्हें पुलिस स्टेशन तक भी पहुंचा देते हैं. भारत में ही ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनके ऊपर उनके करियर के दौरान की क्रिमिनल केस दर्ज किए गए हैं. इसके चलते उनके करियर पर भी बुरा असर पड़ा है. आइए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में…
एस. श्रीसंत
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं. हालांकि क्रिकेट के मैदान से बाहर श्रीसंत ने ऐसा कांड कर दिया था, जिसके चलते उनका करियर समय से पहले ही खत्म हो गया. दरअसल, उनके करियर के दौरान साल 2013 के (IPL) में स्पॉट फिक्सिंग घोटाला मामले में शामिल होने का आरोप लगा. इसके चलते श्रीसंत को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. शुरुआत में उन्हें आजीवन बैन कर दिया गया था, लेकिन बाद में शीर्ष अदालत के आदेश पर उनके ऊपर से बैन को घटाकर 7 साल कर दिया गया. साल 2020 में श्रीसंत का बैन खत्म हुआ, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आखिर में श्रीसंत ने 2022 में संन्यास का एलान कर दिया.
नवजोत सिंह सिद्धू
भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ दिसंबर 1988 में अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान में FIR का सामना करना पड़ा. सिद्धू पटियाला में एक रोड रेज की घटना में शामिल थे, जिसमें हाथापाई के बाद एक 65 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी। यह कानूनी लड़ाई तीन दशकों से अधिक समय तक चली। साल 2022 में, सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को 'जानबूझकर चोट पहुंचाने' के आरोप में एक साल के लिए जेल में भेज दिया. लगभग 10 महीने जेल में रहने के बाद अप्रैल, 2023 में उन्हें रिहा कर दिया गया.
मोहम्मद शमी
साल 2018 में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा के मामले में केस दर्ज हुआ. उनकी पत्नी हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा, अवैध संबंधों और धारा 376 (बलात्कार) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत गंभीर आरोप लगाए. इस मामले में पश्चिम बंगाल में पुलिस ने केस दर्ज किया. हालांकि इन सभी के बावजूद मोहम्मद शमी ने अपना इंटरनेशनल करियर जारी रखा. फिलहाल वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
अमित मिश्रा
साल 2015 में भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर एक महिला ने घरेलू हिंसा और मारपीट का मामला दर्ज कराया था. उनके खिलाफ बेंगलुरु में केस दर्ज किया था, जिसके चलते अमित मिश्रा को कुछ समय के लिए हिरासत में भी लिया गया था. हालांकि बाद में अदालत ने उन्हें जमानत मिल गई.
सुरेश रैना
भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर सुरेश रैना को भी क्रिमिलन केस का सामना करना पड़ा है. दिसंबर 2020 में मुंबई के एक क्लब में कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में छापेमारी की गई, जिसमें रैना को गिरफ्तार किया गया. बाद में जमानत मिलने पर रैना को रिहा किया गया. इसके अलावा पिछले साल एक ऑनलाइन धोखाधड़ी वाले एप्लिकेशन को बढ़ावा देने से मामले में रैना पर आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें कानूनी जांच का सामना करना पड़ा.