Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • सुपरस्टार की बेटी होने का बोझ, क्यों बिना इच्छा के फिल्मों में आई ट्विंकल खन्ना?

सुपरस्टार की बेटी होने का बोझ, क्यों बिना इच्छा के फिल्मों में आई ट्विंकल खन्ना?

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार की बेटी और आज की मशहूर लेखिका ट्विंकल खन्ना का फिल्मी सफर किसी सपने जैसा नहीं, बल्कि एक मजबूरी की दास्तां था आइए जानते हैं क्यों बिना इच्छा के उन्हें ग्लैमर की दुनिया में कदम रखना पड़ा. 

Last Updated: January 14, 2026 | 11:39 AM IST
bollywood - Photo Gallery
1/5

सुपरस्टार की विरासत (The Legacy)

ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया की बेटी है. उनका जन्म ही स्टारडम के साये में हुआ था, लेकिन उनके लिए यह विरासत एक दबाव की तरह थी.

bollywood - Photo Gallery
2/5

मजबूरी में अभिनय

ट्विंकल खन्ना ने कई इंटरव्यू में खुलकर स्वीकार किया है कि एक्टिंग करना कभी उनका सपना नहीं था. वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थीं, लेकिन अपनी मां डिंपल कपाड़िया के कहने और परिवार की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए उन्हें ग्लैमर की दुनिया में कदम रखना पड़ा.

akashy - Photo Gallery
3/5

'बरसात' से धमाकेदार शुरुआत

1995 में फिल्म 'बरसात' से बॉबी देओल के साथ उन्होंने डेब्यू किया. फिल्म हिट रही और उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला, लेकिन ट्विंकल का मन कभी भी कैमरे के सामने नहीं लगा.

सुपरस्टार की बेटी होने का बोझ, क्यों बिना इच्छा के फिल्मों में आई ट्विंकल खन्ना? - Gallery Image
4/5

जब खुद को कहा 'बुरी अभिनेत्री'

ट्विंकल खन्ना अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है. उन्होंने कई बार मजाक में कहा है कि वह एक बहुत ही 'बुरी एक्ट्रेस' थी. उन्होंने 'मेला', 'बादशाह' और 'जान' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन वह हमेशा सेट पर किताबें पढ़ना ज्यादा पसंद करती थी.

सुपरस्टार की बेटी होने का बोझ, क्यों बिना इच्छा के फिल्मों में आई ट्विंकल खन्ना? - Gallery Image
5/5

एक्टिंग छोड़ी और पाया असली मुकाम

अक्षय कुमार से शादी के बाद ट्विंकल ने अभिनय को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आज वह एक सफल लेखिका (Author), इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म प्रोड्यूसर है. उन्होंने साबित किया कि आप अपने माता-पिता की राह से अलग हटकर भी अपनी पहचान बना सकते है.

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण