Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • एक एपिसोड में 5 करोड़ की कमाई! The Great Indian Kapil Show Season 4 में कपिल शर्मा से लेकर सिद्धू तक की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

एक एपिसोड में 5 करोड़ की कमाई! The Great Indian Kapil Show Season 4 में कपिल शर्मा से लेकर सिद्धू तक की फीस जानकर उड़ जाएंगे होश

The Great Indian Kapil Show Season 4 Cast Fee: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का पॉपुलर शो The Great Indian Kapil Show एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट आया है. शो का सीजन 4, 20 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुका है, जिसने क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न को और खास बना दिया है. इस सीजन में वर्ल्ड कप चैंपियंस, ग्लोबल सुपरस्टार्स, Gen Z आइकन्स और भोजपुरी सितारों समेत कई खास मेहमान नजर आने वाले हैं.आइए जानते हैं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के मुख्य कलाकारों को प्रति एपिसोड कितनी फीस मिलती है.

Last Updated: December 26, 2025 | 1:39 PM IST
kapil sharma fee the great indian kapil show season 4 - Photo Gallery
1/6

कपिल शर्मा की फीस

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा The Great Indian Kapil Show के लिए प्रति एपिसोड करीब 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसी के साथ वह भारत के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कॉमेडियन में शामिल हो गए हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू की कमाई

Siasat.com की रिपोर्ट के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू शो के लिए प्रति एपिसोड 30 से 40 लाख रुपये तक फीस लेते हैं. इससे पहले The Kapil Sharma Show में 2018 से 2020 के बीच वह करीब 125 एपिसोड्स के लिए 25 करोड़ रुपये ले चुके थे.

archana puran singh fee the greatindian kapil show season 4 - Photo Gallery
4/6

अर्चना पूरन सिंह की फीस

The Great Indian Kapil Show शो की जज और दर्शकों की फेवरेट अर्चना पूरन सिंह को प्रति एपिसोड करीब 10 से 12 लाख रुपये मिलते हैं.

kiku sharda fee the great indian kapil show season 4 - Photo Gallery
6/6

कीकू शारदा की सैलरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीकू शारदा को पिछले सीजन में प्रति एपिसोड करीब 7 लाख रुपये दिए गए थे.

More News