पूर्व WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन द ग्रेट खली (The Great Khali) अपने शानदार कद-काठी और ताकत के कारण पूरी दुनिया में पहचाने जाते हैं. कई लोगों को ऐसा लगता होगा कि खली ने इतनी ताकत अपने डाइट के जरिए हासिल की है. लेकिन ऐसा नहीं है. इसमें डाइट का योगदान जरूर है लेकिन सबसे अधिक योगदान एक्रोमीगेली बीमारी का है. जो हार्मोनल ग्रोथ का कारण बनता है.
0