Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • टाइमलेस ग्लो का राज, बॉलीवुड स्टार्स की स्किनकेयर आदतें जो सच में करती हैं काम

टाइमलेस ग्लो का राज, बॉलीवुड स्टार्स की स्किनकेयर आदतें जो सच में करती हैं काम

Bollywood Celebrity Skincare: अनुशासित क्लींजिंग रूटीन से लेकर मिनिमलिस्ट रूटीन तक, जानें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हेल्दी और ग्लोइंग स्किन बनाए रखने के लिए स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर कौन सी स्किनकेयर आदतें सच में फॉलो करते हैं.
Last Updated: January 12, 2026 | 7:56 PM IST
Consistency Over Products - Photo Gallery
1/8

प्रोडक्ट्स से ज़्यादा कंसिस्टेंसी

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अक्सर लग्जरी के बजाय कंसिस्टेंसी पर ज़ोर देते हैं. रोज़ाना क्लींजिंग, मॉइस्चराइज़िंग और सनस्क्रीन लगाना उनके रूटीन का मुख्य हिस्सा है, जो यह साबित करता है कि महंगी स्किनकेयर ट्रेंड्स से ज़्यादा अनुशासित आदतें मायने रखती हैं.

Sunscreen Is Non-Negotiable - Photo Gallery
2/8

सनस्क्रीन जरूरी है

आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस बार-बार सनस्क्रीन को जरूरी बताती हैं. रेगुलर SPF का इस्तेमाल समय से पहले एजिंग, पिगमेंटेशन और आउटडोर शूट और तेज स्टूडियो लाइटिंग से होने वाले सन डैमेज से बचाता है.

Skin First, Makeup Second - Photo Gallery
3/8

पहले स्किन, फिर मेकअप

कई स्टार्स हेवी मेकअप से ज़्यादा स्किन प्रेप को प्राथमिकता देते हैं. अच्छी तरह से हाइड्रेटेड, एक्सफोलिएटेड स्किन पर कम मेकअप भी अच्छा लगता है, जिससे लगातार टच-अप की जरूरत कम होती है और लंबे शूटिंग शेड्यूल के दौरान पोर्स बंद होने से बचते हैं.

Less Is More Philosophy - Photo Gallery
4/8

कम ही ज़्यादा है की फिलॉसफी

कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ मिनिमलिस्ट स्किनकेयर रूटीन फॉलो करते हैं. कई प्रोडक्ट्स की लेयरिंग करने के बजाय, वे जेंटल क्लींजर, नरिशिंग मॉइस्चराइजर और टारगेटेड ट्रीटमेंट पर भरोसा करते हैं, जिससे स्किन खुद को नैचुरली रिपेयर कर पाती है.

Hydration Starts From Within - Photo Gallery
5/8

हाइड्रेशन अंदर से शुरू होता है

स्टार्स लगातार अंदरूनी हाइड्रेशन पर ज़ोर देते हैं. पर्याप्त पानी पीना, मौसमी फल खाना और ज़्यादा कैफीन कम करना स्किन की इलास्टिसिटी बनाए रखने, टॉक्सिन्स को बाहर निकालने और टॉपिकल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के अलावा नेचुरल ग्लो को सपोर्ट करने में मदद करता है.

Professional Treatments - Photo Gallery
6/8

प्रोफेशनल ट्रीटमेंट

हालांकि सेलेब्रिटीज के पास एडवांस्ड डर्मेटोलॉजिकल ट्रीटमेंट तक पहुंच है, लेकिन ज़्यादातर लोग उनका इस्तेमाल सोच-समझकर करते हैं. फेशियल, लेजर सेशन या पील्स एक्सपर्ट की देखरेख में किए जाते हैं, कभी भी शॉर्टकट के तौर पर नहीं, बल्कि मेंटेनेंस टूल्स के तौर पर.

Sleep Is Sacred - Photo Gallery
7/8

नींद सबसे ज्यादा जरूरी

पर्याप्त नींद एक बार-बार बताया जाने वाला स्किनकेयर सीक्रेट है. बॉलीवुड स्टार्स अच्छी नींद को स्किन रिपेयर में सुधार, सूजन कम करने और रंगत निखारने का श्रेय देते हैं, जिसकी जगह कोई सीरम सच में नहीं ले सकता.

Skincare as Self-Care - Photo Gallery
8/8

सेल्फ-केयर के तौर पर स्किनकेयर

कई एक्टर्स के लिए, स्किनकेयर इमोशनल सेल्फ-केयर भी है. शाम के रूटीन, फेशियल मसाज और ध्यान वाले रिचुअल तनाव कम करने में मदद करते हैं, जिसका सीधा असर स्किन हेल्थ, ब्रेकआउट और लंबे समय तक एजिंग पर पड़ता है.

Home > Scroll Gallery > टाइमलेस ग्लो का राज, बॉलीवुड स्टार्स की स्किनकेयर आदतें जो सच में करती हैं काम

टाइमलेस ग्लो का राज, बॉलीवुड स्टार्स की स्किनकेयर आदतें जो सच में करती हैं काम

Bollywood Celebrity Skincare: अनुशासित क्लींजिंग रूटीन से लेकर मिनिमलिस्ट रूटीन तक, जानें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हेल्दी और ग्लोइंग स्किन बनाए रखने के लिए स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर कौन सी स्किनकेयर आदतें सच में फॉलो करते हैं.

Written By: Shristi S
Last Updated: January 12, 2026 19:56:24 IST

Bollywood Celebrity Skincare: अनुशासित क्लींजिंग रूटीन से लेकर मिनिमलिस्ट रूटीन तक, जानें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हेल्दी और ग्लोइंग स्किन बनाए रखने के लिए स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर कौन सी स्किनकेयर आदतें सच में फॉलो करते हैं.

MORE NEWS