Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Post Office Schemes: ये 6 पोस्ट ऑफिस स्कीमें हैं महिलाओं के लिए बेस्ट, मिल रहा 8.2% तक का गारंटीड रिटर्न!

Post Office Schemes: ये 6 पोस्ट ऑफिस स्कीमें हैं महिलाओं के लिए बेस्ट, मिल रहा 8.2% तक का गारंटीड रिटर्न!

Post Office Schemes: जो महिलाएं अस्थिर मार्केट कंडीशन के बीच सेफ रिटर्न खोज रही हैं, उनके लिए पोस्ट ऑफिस की इन 6 स्कीमों पर नजर जरूर डालनी चाहिए. आज की महिलाएं सिर्फ घर तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वे अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं. इन स्कीम्स में न सिर्फ मनी सेफ है, बल्कि 8.2% तक का बंपर रिटर्न और टैक्स छूट भी शामिल है. 

Last Updated: January 15, 2026 | 3:09 PM IST
Post Office Schemes - Photo Gallery
1/6

सुकन्या समृध्दि योजना (SSY)

यह योजना भारत में लड़कियों के लिए सबसे पसंद किए जाने वाली स्कीम में से एक है. यह स्कीम बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल फंड बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह स्कीम 10 साल से कम उम्र की लड़की के लिए है. इसमें अकाउंट पर प्रत्येक वर्ष 8.2 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट मिलता है. यह कंपाउंड इंटरेस्ट होता है, जिससे वक्त के साथ राशि बढ़ जाती है. हर फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 250 रुपए और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए जमा होते हैं.

Post Office Schemes - Photo Gallery
2/6

सुभद्रा योजना

यह योजना विशेष तौर पर ओडिशा प्रदेश की महिलाओं के लिए लॉन्च हुई. इसमें यदि महिलाओं की एज 21 से 60 वर्ष के बीच है तो आप इसमें अप्लाई कर सकती हैं. योजना के तहत राज्य की महिलाओं को 5 साल में 50 हजार रुपए की डायरेक्ट फाइनेंशियल हेल्प की जाती है.

Post Office Schemes - Photo Gallery
3/6

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)

जो महिलाएं रेगुलर इनकम की चाह रखती हैं यह उनके लिए काफी फायदेमंद है. विशेष तौर पर गृहिणी, रिटायर्ड महिला या विधवाओं के लिए यह स्कीम अच्छी है. यह महीने का रिटर्न के माध्यम से फाइनेंशियल स्टेबिलिटी भी प्रदान करती है. इस योजना के तहत एक बार डिपॉजिट करके हर महीने एक फिक्स्ड पेमेंट आपको मिलता है. 7.4 फीसदी के सालाना ब्याज दर पर पांच साल के लिए गारंटीड इनकम इस स्कीम में मिलती है.

Post Office Schemes - Photo Gallery
4/6

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

यह स्कीम पोस्ट ऑफिस की सबसे भरोसेमंद लॉन्ग टर्म सेविंग स्कीम में से एक है. यह स्कीम उनके द्वारा सेलेक्ट किया जाता है, जो सेफ और स्ट्रक्चर्ड रिटायरमेंट प्लान चाहती हैं. इसमें 7.1 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज दर मिलता है, जो ईयरली कंपाउंड होता है. इसमें EEE कैटेगरी के तहत टैक्स छूट का प्रावधान भी है.

Post Office Schemes - Photo Gallery
5/6

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS)

इस योजना को विशेष तौर पर 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए तैयार किया गया है. यह स्कीम 8.2% वार्षिक रेट प्रदान के मामले में सबसे अच्छा इंटरेस्ट रेट देने वाली योजनाओं में से एक है. यह बुजुर्गों के बीच काफी फेमस है.

Post Office Schemes - Photo Gallery
6/6

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

यह योजना पोस्ट ऑफिस की एक फिक्स्ड टर्म डिपॉजिट स्कीम है, जो 5 से 10 साल के लिए है. इसमें महिलाओं को एक तय ब्याज दर मिलती है. मतलब रिटर्न की पक्की गारंटी है. यदि आप इसमें निवेश करते हैं तो आपको सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. 5 वर्ष की वजह से यह एक पसंदीदा मीडियम-टर्म-इन्वेस्टमेट ऑप्शन है. इसमें 7.7 प्रतिशत का इंटरेस्ट रेट मिलता है.

Home > Scroll Gallery > Post Office Schemes: ये 6 पोस्ट ऑफिस स्कीमें हैं महिलाओं के लिए बेस्ट, मिल रहा 8.2% तक का गारंटीड रिटर्न!

Post Office Schemes: ये 6 पोस्ट ऑफिस स्कीमें हैं महिलाओं के लिए बेस्ट, मिल रहा 8.2% तक का गारंटीड रिटर्न!

Post Office Schemes: जो महिलाएं अस्थिर मार्केट कंडीशन के बीच सेफ रिटर्न खोज रही हैं, उनके लिए पोस्ट ऑफिस की इन 6 स्कीमों पर नजर जरूर डालनी चाहिए.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: 2026-01-15 16:57:07

Post Office Schemes: जो महिलाएं अस्थिर मार्केट कंडीशन के बीच सेफ रिटर्न खोज रही हैं, उनके लिए पोस्ट ऑफिस की इन 6 स्कीमों पर नजर जरूर डालनी चाहिए. आज की महिलाएं सिर्फ घर तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वे अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं. इन स्कीम्स में न सिर्फ मनी सेफ है, बल्कि 8.2% तक का बंपर रिटर्न और टैक्स छूट भी शामिल है. 

MORE NEWS