Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • Erotic Bollywood Films: इन बॉलीवुड फिल्मों में खचाखच भरें हैं बोल्ड इंटीमेट सीन्स, हिरो-हिरोइन ने पार की बेशर्मी की सभी हदें

Erotic Bollywood Films: इन बॉलीवुड फिल्मों में खचाखच भरें हैं बोल्ड इंटीमेट सीन्स, हिरो-हिरोइन ने पार की बेशर्मी की सभी हदें

Erotic Bollywood Films: बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी है, जो बोल्ड और इंटीमेट सीन से खचाखच भरी हैं, इन फिल्मों में हिरी हिरोइन इंटीमेट सीन्स देते हुए अपनी हद तक भूल गए हैं और बेकाबू हो गए हैं. इन फिल्मों को देखते हुए आप भी अपनी आंखें स्क्रीन से नहीं हटा पाएंगे. अगर आप भी जानना चाहते हैं कौन सी है वो फिल्में जिन्में बोल्स सेक्स सीन की भरमार हैं, तो यहां दिखें इन फिल्मों की लिस्ट. ध्यान रहे यहां दी गई सभी फिल्में परिवार के साथ देखने के लिए नहीं हैं.  

Last Updated: January 6, 2026 | 6:16 PM IST
One Night Stand - Photo Gallery
1/9

वन नाइट स्टैंड (One Night Stand)

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म वन नाइट स्टैंड में एक्स पॉर्न स्टार सनी लियोनी में नजर आई थी, एक्ट्रेस के साथ इस फिल्म में एक्टर तनुज वीरवानी भी थे. इस फिल्म में दोनों के कई ऐसे इंटीमेट सीन्स थे, जिन्हें किसी के भी सामने नहीं देख सकते हैं. फिल्म ने इस वजह से काफी सुर्खियों में रही थी.

Murder - Photo Gallery
2/9

मर्डर (Murder)

फिल्म मर्डर बॉलीवुड की काफी चर्चित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी का बेहद बोल्ड सीन दिखाया गया था, जो इंटरनेट संसेशन बन गया था. आज भी जब यह फिल्म टीवी पर आती है, तो लोग फिल्म से अपनी आंखें नही हटा पाते है.

Nasha - Photo Gallery
3/9

फिल्म नशा (Nasha)

फिल्म नशा में पूनम पांडे ने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिए थे, जिसे देख सभी की आंखें फटी की फटी रह गई थी. फिल्म में पूनम पांडे ने एकक हॉट टीचर का किरदार निभाया था, जिसकी फैंटेसी बेहद डार्क थी. एक्ट्रेस की यह फिल्म काफी चर्चा में आई थी.

Jism - Photo Gallery
4/9

फिल्म जिस्म (Jism)

फिल्म जिस्म बॉलीवुड की एरोटिक फिल्म में से एक है. इस फिल्म में सनी लियोनी और रणदीप हुड्डा के बीच बेहद बोल्ड इंटीमेट सीन दिखाया गया था. फिल्म ने रिलीज के बाद खूब तहलका मचाया था. फिल्म की कहानी भी काफी शानदार थी.

BA Pass - Photo Gallery
5/9

फिल्म बीए पास (BA Pass)

फिल्म बीए पास में एक से बढ़कर एक गंदे और इंटिमेट सीन दिए गए हैं, यही वजह है कि यह फिल्म रिलीज के बाद काफी चर्चा में रही थी. इस फिल्म में एक युवा शादी शुदा महिलाओं से सिड्यूस्ड रहता है. फिल्म की कहानी में कोी दम नहीं था, एरोटिक इंटिमेट सीन की वजह से इसे काफी देखा गया था.

Hunterrr - Photo Gallery
6/9

फिल्म हंटर (Hunterrr)

फिल्म हंटर बॉलीवुड की ऐसी फिल्म में से एक है, जिसमें बोल्ड इंटीमेट सीन्स की भरमार है. यह फिल्म एक ऐसे मंदार नामक शख्स की कहानी थी, जो सेक्स एडिक्ट है. फिल्म ने लोगों को काफी अट्रेक्ट किया था, लेकिन सिर्फ इसमें दिए गए एरोटिक सीन्स की वजह से

Ragini Mms - Photo Gallery
7/9

फिल्म रागिनी एमएमएस (Ragini Mms)

फिल्म रागिनी एमएमएस सबसे चर्चित बॉलीवुड फिल्म में से एक हैं. इस फिल्म में सनी लियोनी ने बूाथरूम में बिना कपड़ों के बेहद बोल्ड सीन दिए थे. फिल्म के इस सीन से किसी की भी आंखें हटाना मुश्किल ही नहीं ना नामुमकिन था. लेकिन फिल्म की हॉरर कहानी कु छ खास नहीं थी. लेकिन यह फिल्म अपने दौर की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म में से एक थी.

The Journey Of Karma - Photo Gallery
8/9

द जर्नी ऑफ कर्मा: (The Journey Of Karma)

फिल्म 'द जर्नी ऑफ कर्म' में शक्ति कपूर और पूनम पांडे साथ नजर आए थे. दोनों ने इस फिल्म में बेहद बोल्ड सीन दिए थे. जिसे देख सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था. रिलीज के बाद इस फिल्म के बोल्ड सीन इंटरनेट पर खूब वायरल हुए थे.

Wajah Tum Ho - Photo Gallery
9/9

वजह तुम हो (Wajah Tum Ho)

शरमन जोशी, गुरमीत चौथरी और सना खान की स्टारर फिल्म 'वजह तुम हो' बॉलीवुड की एरोटिक फिल्म में से एक है. फिल्म के हर बोल्ड सीन के वीडियो इंटरनेट पर अभी भी छाए हुए है. फिल्म में एक्टर और एक्ट्रेस ने अपनी हद तक पार कर दी थी और बेहद हॉट इंटीमेट सीन्स दिए थे.

 

Home > Scroll Gallery > Erotic Bollywood Films: इन बॉलीवुड फिल्मों में खचाखच भरें हैं बोल्ड इंटीमेट सीन्स, हिरो-हिरोइन ने पार की बेशर्मी की सभी हदें

Archives

More News