Live
Search
  • Home>
  • Photos»
  • ये 5 गिफ्ट जिन्हें देने से आता है Bad Luck और रिश्तों में होती है अनबन

ये 5 गिफ्ट जिन्हें देने से आता है Bad Luck और रिश्तों में होती है अनबन

नए साल पर या बर्थडे पार्टी पर अक्सर लोग एक-दूसरे को उपहार देते हैं. लेकिन कुछ उपहार ऐसे होते हैं, जो संबंधों को खराब कर सकते हैं या आपकी प्रगति को प्रभावित कर सकते हैं. आइये जानते हैं वास्तु के अनुसार ऐसे कौन-से उपहार हैं जो किसी को नहीं देने चाहिये.

Last Updated: January 2, 2026 | 3:37 PM IST
watch - Photo Gallery
1/5

घड़ी

अधिकांश लोग उपहार में घड़ी देते हैं, लेकिन ऐसा माना जाता है कि इसे उपहार में देने से व्यक्ति की प्रगति धीमी हो जाती है. कई लोग इसे जीवन की गति धीमी होने, महत्वाकांक्षाओं में देरी और प्रगति की कमी से जोड़ते हैं.

pointed gifts - Photo Gallery
2/5

नुकीली वस्तुएं

चाकू, कैंची और अन्य नुकीली वस्तुएं वास्तु शास्त्र में अशुभ मानी जाती हैं. ये संघर्ष और टकराव का प्रतीक हैं. ऐसा माना जाता है कि नुकीली वस्तुएं उपहार में देने से अनजाने में देने वाले और लेने वाले के बीच तनाव पैदा हो सकता है.

handkerchief - Photo Gallery
3/5

रुमाल

रुमाल को दुःख और आंसुओं से जोड़ा जाता है, इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार यह एक अशुभ उपहार है. साथ ही कई लोगों का यह भी मानना ​​है कि इससे व्यक्तिगत संबंधों में अनावश्यक भावनात्मक परेशानियां और गलतफहमियां पैदा होती हैं.

wallet and purse - Photo Gallery
4/5

खाली पर्स

अगर आप किसी को गिफ्ट में पर्स या वॉलेट दे रहे हों तो कभी भी खाली न दें. खाली बटुआ आर्थिक तंगी, धन हानि, आय में रुकावट और अचानक होने वाले खर्चों का प्रतीक है, इसलिए जब भी किसी को पर्स गिफ्ट करें उसमें कुछ धनराशि अवश्य रख दें.

perfumes - Photo Gallery
5/5

परफ्यूम

कई लोगों का ऐसा मानना है कि परफ्यूम देने से रिश्ते ख़राब होते हैं. खासतौर पर कपल्स को एक दूसरे को गिफ्ट के तौर पर परफ्यूम्स न देने की सलाह दी जाती है.

 

Home > Scroll Gallery > ये 5 गिफ्ट जिन्हें देने से आता है Bad Luck और रिश्तों में होती है अनबन

Archives

More News